स्टार्टअप स्ट्रीट में मची है धूम, मिल रही अरबों डॉलर की फंडिंग

2021 में अब तक 17 स्टार्टअप्स यूनिकॉर्न बन चुके हैं. सबसे ज्यादा बेंगलुरु से हैं. 2023 तक भारत में इनकी संख्या 100 होने की उम्मीद है.

Startups, Startup Investments, Indian Startup Boom, Venture Capitals

Pixabay - बेंगलुरू की BlackBuck के शामिल होने से युनिकोर्न स्टार्टअप्स की संख्या 53 हो गई.

Pixabay - बेंगलुरू की BlackBuck के शामिल होने से युनिकोर्न स्टार्टअप्स की संख्या 53 हो गई.

Start-Up Investment: दलाल स्ट्रीट के साथ साथ स्टार्ट-अप स्ट्रीट में भी रूपयों की बारिश हो रही है. एक के बाद एक आ रहे IPO में छोटे से बडे हर तरह के निवेशक रुपये लगा रहे हैं, वहीं स्टार्ट-अप कंपनियों को इक्विटी फंडिंग करने के लिए वेंचर केपिटलस्ट, प्राइवेट इक्विटी कंपनीयां, HNI इन्वेस्टर और एंजल इंवेस्टर लाइन लगा कर खड़े है. इतना ही नहीं, स्टार्ट-अप्स को डेट फंडिंग करने के लिए भी इन्वेस्टमेंट बैंकर और फाइनेंस कंपनियों के एक्जिक्यूटिव्स अपने बटुए खाली कर रहे हैं.

भारतीय स्टार्टअप्स ने वेंचर केपिटलिस्ट्स और प्राइवेट इक्विटी कंपनियों से 2021 में 13 अरब डॉलर से भी अधिक फंड इकट्ठा करने में सफलता हासिल की है. पिछले पूरे साल में स्टार्टअप्स को केवल 1 अरब डॉलर का फंड मिला था. 2021 को पूरा होने में अभी काफी महीने बाकी हैं और इस दौरान कई स्टार्टअप्स अधिक 10 अरब ड़ॉलर से भी ज्यादा फंड जुटा लेंगे ऐसी उम्मीद है.

बेंगलुरू ने दिए है सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न

Venture Intelligence के डेटा के मुताबिक, बेंगलुरु की कंपनी BlackBuck के शामिल होने के बाद भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या 53 हो गई है, जिनमें से सबसे ज्यादा 16 यूनिकॉर्न केवल बेंगलुरु के हैं. मुंबई 8 यूनिकॉर्न कंपनियों के साथ दूसरे और गुडगांव 5 यूनिकॉर्न के साथ तीसरे स्थान पर है. 2021 में 22 जुलाई तक 17 स्टार्टअप्स यूनिकॉर्न बन चुके हैं और इसमें से 6 यूनिकॉर्न बेंगलुरु से हैं.

इसी गति से यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या बढ़ती रही तो भारत में बहुत ही जल्द, वर्ष 2023 तक 100 से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां हो जाएंगी, जिसके लिए पहले 2025 तक का अनुमान लगाया जाता था.

यूनिकॉर्न की लिस्ट में एक ओर नाम हुआ शामिलः

लॉजिस्टिक्स कंपनी BlackBuck ने गुरुवार को सीरिज ई राउंड में 6.7 करोड डॉलर का फंड हासिल कर लिया है, इसके साथ वह युनिकोर्न की सूचि में शामिल हो गई है. BlackBuck का वैल्यूएशन 1.02 अरब डॉलर है. युनिकोर्न की सूची में लोजिस्टिक सेक्टर की Rivigo के बाद यह दूसरी कंपनी शामिल हुइ है.

रिकॉर्ड डेट फंडिंगः

बेंगलुरु की डिजिटल पेमेंट्स और लेंडिंग कंपनी BharatPe ने 1,300 करोड रूपये (17.5 करोड डॉलर) का डेट लिया है, जिसे इस साल का अब तक का सबसे बडा डेट फंडिंग राउंड माना जाता है. गुडगांव की होटेल बूकिंग कंपनी OYO Rooms ने 2021 में अलग-अलग राउंड में सबसे ज्यादा 86.4 करोड़ डॉलर का डेट लिया है, वहीं बेंगलुरु की सोशियल मीडिया कंपनी Sharechat ने 22.5 करोड़ डॉलर का डेट लिया है.

किसे कहते है यूनिकॉर्न

यूनिकॉर्न ऐसी स्टार्टअप कंपनियों को कहा जाता है जिनका मूल्यांकन एक अरब डॉलर (करीब 7,400 करोड़ रूपये) या उससे अधिक होता है. यूनिकॉर्न एक शब्द है, जो 2013 में वेंचर कैपिटलिस्ट ऐलेन ली (Aileen Lee) द्वारा दिया गया था. क्यूंकि यूनिकॉर्न केवल कहानियों में ही पाये जाते हैं, उन्होंने इस तरह के सफल व्यापार की सांख्यिकीय का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस शब्द को चुना था. इसके अलावा “डेकाकॉर्न” (Decacorn) उन कंपनियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिनकी वैल्यू 10 अरब डॉलर से अधिक है, जबकि “हेक्टोकॉर्न” (Hectocorn) ऐसी कंपनियों के लिए उपयुक्त शब्द है जिनकी वैल्यू 100 अरब डॉलर से भी अधिक हो.

Published - July 23, 2021, 07:17 IST