महंगाई दर अगस्त में 5.30 फीसदी पर आई, जानें क्या होगा आम आदमी को फायदा

NSO ने अगस्त के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं. जिसके मुताबिक अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति दर 5.30% थी. जबकि जुलाई में यह 6.69% थी.

महंगाई दर अगस्त में 5.30 फीसदी पर आई, जानें क्या होगा आम आदमी को फायदा

अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति दर 5.30 फीसदी रही

अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति दर 5.30 फीसदी रही

महंगाई से परेशान लोगों के लिए एक राहत देने वाली खबर है. दरअसल अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) में मामूली सी गिरावट आई है. पिछले महीने यानी जुलाई की तुलना में यह कुछ कम दर्ज की गई है. जानकारों की मानें तो सब्जियों और अनाज की कीमतों में कमी आने का कारण यह भी है. सरकारी आंकड़ों ने इस बात की पुष्टि की है. नेशनल स्टैटिक्स ऑफिस (NSO) ने सोमवार यानी 13 सितंबर को अगस्त के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं.

अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति दर 5.30 फीसदी रही

आंकड़ों के मुताबिक बीते माह अगस्त, 2021 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित (Consumer Price Index) खुदरा मुद्रास्फीति दर 5.30 फीसदी थी. जबकि जुलाई 2021 में यह 6.69 फीसदी दर्ज की गई थी. इस दौरान खासतौर पर सब्जियों के दाम बढ़ने से महंगाई दर बढ़ी गई थी. वहीं पिछले साल अगस्त 2020 में खुदरा मुद्रास्फीति दर 6.69 फीसदी थी. फूड बास्केट में मुद्रास्फीति अगस्त में 3.11 प्रतिशत थी, जो कि पिछले महीने में 3.96 प्रतिशत थी.

सब्जियों की कीमतों में 11.68 फीसदी की गिरावट आई

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो अगस्त महीने में सालाना आधार पर सब्जियों की कीमतों में 11.68 फीसदी की गिरावट आई है. इसी के साथ अनाज और उससे बनने वाले प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी 1.42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

अगस्त में बढ़ गई ईंधन और  खाद्य तेल की कीमत

अगस्त में खाद्य तेल की कीमतों में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. वहीं ईंधन की कीमतों में 12.95 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली. हालांकि सरकार की ओर से खाद्य तेल की कीमतों को कम करने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी में इस माह के लिए कटौती करने का निर्णय लिया गया है. सरकार के इस निर्णय से जहां खाद्य तेल के दाम कम होने की उम्मीद है वहीं व्यापारियों की ओर से इंपोर्ट ड्यूटी को दिसंबर तक कम करने की मांग की जा रही है.

Published - September 13, 2021, 09:39 IST