आम आदमी पर पड़ी महंगाई की एक और मार, बढ़ गए CNG, PNG और LPG के दाम

साल 2021 की बात करें तो अब तक पांचवी बार CNG और PNG की कीमतें बढ़ी हैं. इन 9 महीनों में अब तक रसोई गैस सिलेंडर के दाम 205 रुपये तक बढ़ चुके हैं.

Inflation hit the common man on one side, the prices of CNG, PNG and LPG increased

साल 2021 की बात करें तो अब तक पांचवी बार CNG और PNG की कीमतें बढ़ी हैं.

साल 2021 की बात करें तो अब तक पांचवी बार CNG और PNG की कीमतें बढ़ी हैं.

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में CNG, PNG और LPG के दाम बढ़े हैं, जबकि पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है. गैस वितरण कंपनी की ओर से जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार ये दाम बुधवार यानी 13 अक्टूबर से ही लागू हो गए हैं. गैस वितरण फर्म के अनुसार, दिल्ली में CNG की कीमत अब 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि PNG की कीमत 35.11 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) हो गई है. CNG और PNG में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कीमतों पर नजर डालें तो यहां PNG के दाम 34.86 रुपये प्रति एससीएम हैं और CNG के दाम 56.02 रुपये प्रति किलोग्राम बताए जा रहे हैं. गुरुग्राम में CNG 58.20 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG 33.31 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. इस महीने में PNG और CNG के दाम दो बार बढ़ चुके हैं.

प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि

एक अक्टूबर को प्राकृतिक गैस की कीमतों में 62 प्रतिशत की वृद्धि के बाद CNG और PNG दामों में क्रमशः 2.28 रुपये प्रति किलोग्राम और 2.10 रुपये की वृद्धि हुई थी. कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बाद इस साल दुनियाभर में गैस की लागत बढ़ने का अनुमान है, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को बढ़े हुए CNG और PNG के दाम के कारण जोखिम का सामना करना पड़ेगा. LPG के दाम 15 रुपये तक फिर बढ़ गए हैं. इस साल रसोई गैस और मोटर ईंधन की कीमत में कई बार वृद्धि हुई है.

CNG और PNG की कीमतें तेजी से बढ़ी

साल 2021 की बात करें तो अब तक पांचवी बार CNG और PNG की कीमतें बढ़ी हैं. इन 9 महीनों में अब तक रसोई गैस सिलेंडर के दाम 205 रुपये तक बढ़ चुके हैं. दिल्ली में सिलेंडर 899.50 रुपये और मुंबई में 899.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 926 रुपये हो गई, जो भारत के मेट्रो शहरों में सबसे महंगा है. चेन्नई में 14.5 किलोग्राम रसोई गैस की कीमत 915.50 रुपये हो गई.

Published - October 13, 2021, 04:54 IST