राष्ट्रीय औसत की तुलना में नौ राज्यों में ज्यादा महंगाई

भारत की महंगाई दर दक्षिण अफ्रीका और रूस से कम रही है.

राष्ट्रीय औसत की तुलना में नौ राज्यों में ज्यादा महंगाई

अक्टूबर में राष्ट्रीय औसत की तुलना में नौ राज्यों में मुद्रास्फीति की दर अधिक दर्ज की गई है. इस साल अक्टूबर में पिछले साल के मुकाबले के भारतीय ग्राहकों की कॉस्ट ऑफ लिविंग यानी जीवन यापन का खर्च 4.87 फीसद बढ़ा है. राज्य की बात करें तो जीवन यापन में सबसे ज्याद बढ़ोतरी ओडिशा में हुई हैं. इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर राजस्थान और हरियाणा रहा.

ओडिशा में महंगाई दर 6.47 फीसद, राजस्थान में 6.25 फीसद, हरियाणा में 6.02 फीसद बढ़ी है.बिहार, कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना, गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी महंगाई दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा रही है और इन राज्यों में कीमत में बढ़ोतरी 5.06 फीसद से 5.63 फीसद के बीच रही है.

भारत की महंगाई दर दक्षिण अफ्रीका और रूस से कम रही है. यह दोनों ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के 2 प्रमुख उभरते अग्रणी बाजार है. दक्षिण अफ्रीका में कीमतें 5.4 फीसद और रूस में 6.69 फीसद बढ़ी हैं. दूसरी ओर, चीन ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में -0.2 फीसद की नकारात्मक मुद्रास्फीति दर्ज की, जो महामारी के बाद से कमजोर आर्थिक सुधार का संकेत है.

एडवांस इकनॉमी में, केवल ब्रिटेन में भारत की तुलना में अधिक कीमतें दर्ज की गई हैं. जबकि ब्रिटेन में खुदरा मुद्रास्फीति 6.7 फीसद और संयुक्त राज्य अमेरिका में 3.7 फीसद (सितंबर तक) दर्ज की गई, अक्टूबर में यह जापान में 3.3 फीसद, जर्मनी में 3.8 फीसद और फ्रांस में 4 फीसद थी.

Published - November 18, 2023, 07:38 IST