केसर पार्क ने दोगुनी की जम्मू-कश्मीर के किसानों की आय

Farmers' Income: नेशनल सैफरन मिशन (NSM) से किसानों को नई तकनीक के साथ इनसेंटिव भी मिला है. इससे J&K के सभी किसानों को फायदा मिल रहा है

india's first saffron park doubles farmers income in jammu kashmir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारा प्रयास है कि कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामाख्या तक देश के किसानों की आय बढ़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारा प्रयास है कि कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामाख्या तक देश के किसानों की आय बढ़े

जम्मू-कश्मीर की केसर पार्क योजना से लाभार्थी किसानों की आय 2021 में दोगुनी हो गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 9वीं किस्त जारी होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करते हुए यह जानकारी दी. इस दौरान PM ने नेशनल सैफरन मिशन (NSM) के तहत केसर पार्क योजना के लाभार्थी अब्दुल माजिद वानी से बातचीत की. वानी जम्मू-कश्मीर के पंपोर जिले से ताल्लुक रखते हैं और पिछले 30 साल से केसर की खेती कर रहे हैं.

नई तकनीक के साथ मिला इनसेंटिव

वानी ने प्रधानमंत्री को बताया कि सरकार की मदद से आय में बढ़त हुई है. NSM से प्रत्येक किसान को नई तकनीक के साथ इनसेंटिव भी मिला है. उन्होंने कहा कि इससे सभी किसानों को फायदा मिल रहा है.

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने लक्ष्य

वानी ने बताया कि पहले उनकी कोई आय नहीं थी, लेकिन सैफरन पार्क के आने से आमदनी दोगुनी हो गई है. उन्होंने कहा, ‘आपने (प्रधानमंत्री ने) 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन हमारी तो 2021 में ही हो गई है.’ इसके अलावा, GI टैग मिलने के लिए भी उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया.

PM का प्रयास

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामाख्या तक देश के किसानों की आय बढ़े. कश्मीर में केसर पार्क खोलने के पीछे भी यही भावना थी कि किसानों को तकनीक का फायदा मिल सके. इससे हमारे कश्मीर के केसर की महक पूरी दुनिया में फैलेगी. PM मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में एक बार फिर भारतीय केसर के रंग और सुंगंध, दोनों पहुंचेंगे.

Published - August 9, 2021, 08:02 IST