भारत का निर्यात, अगस्त में 45 फीसदी बढ़कर 33.14 अरब डॉलर पर पहुंचा, व्यापार घाटा भी बढ़ा

आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में देश का निर्यात 45 फीसदी बढ़कर 33.14 अरब डॉलर पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर व्यापार घाटा बढ़कर 13.87 अरब डॉलर हो गया है.

LC, banks, bank guarantee, export, import, contracts, business

अगस्त में देश का निर्यात 45 फीसदी तक बढ़ा वाणिज्य मंत्रालय ने दी जानकारी

अगस्त में देश का निर्यात 45 फीसदी तक बढ़ा वाणिज्य मंत्रालय ने दी जानकारी

देश से किए जाने वाले निर्यात में अगस्त में बढ़ोतरी हुई है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से निर्यात के नए अस्थाई आंकड़े जारी किए गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में देश का निर्यात 45 फीसदी बढ़कर 33.14 अरब डॉलर पहुंच गया है. इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम प्रोडक्ट, रत्न, आभूषण और रसायन जैसे क्षेत्रों में हुई वृद्धि के कारण यह आंकड़ा बढ़ा है. हालांकि एक ओर जहां हमारे देश का निर्यात बढ़ा है वहीं दूसरी ओर व्यापार घाटा बढ़कर 13.87 अरब डॉलर हो गया है.

पिछले साल इसी महीने में निर्यात 22.83 अरब डॉलर का था. आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अप्रैल-अगस्त 2021 के दौरान निर्यात 163.67 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जो एक साल पहले इसी अवधि में 98.05 बिलियन अमरीकी डॉलर से 66.92 प्रतिशत ज्यादा था.

देश में आयात भी 51.47 प्रतिशत बढ़ा

इसी के साथ आयात के आंकड़ो की ओर ध्यान दें तो अगस्त में आयात 51.47 प्रतिशत बढ़कर 47.01 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. यह आयात बीते साल 2020 के अगस्त में 31.03 अरब अमेरिकी डॉलर था. इस फाइनेंशियल ईयर में अप्रैल-अगस्त के दौरान आयात 81.75 प्रतिशत बढ़कर 219.54 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. अगस्त 2021 में व्यापार घाटा 13.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो एक साल पहले की समान अवधि में 8.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.

वहीं सोने की बात करें तो अगस्त में सोने का आयात 82.22 प्रतिशत बढ़कर 6.75 अरब डॉलर हो गया है. वहीं इसी महीने में तेल आयात 80.38 प्रतिशत बढ़कर 11.64 अरब डॉलर हो गया.

इन क्षेत्रों में इतने प्रतिशत हुआ है निर्यात

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इंजीनियरिंग क्षेत्र का निर्यात 59 प्रतिशत बढ़कर 9.63 अरब डॉलर हो गया है. वहीं पेट्रोलियम प्रॉडक्ट 140 प्रतिशत बढ़कर 4.55 अरब डॉलर, रत्नों और आभूषणों का निर्यात 88 प्रतिशत बढ़कर 3.43 अरब डॉलर इसी के साथ केमिकल का निर्यात 35.75 प्रतिशत बढ़कर 2.23 अरब डॉलर हो गया है.

400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है भारत

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘‘भरत इस फाइनेंशियल ईयर में 400 अरब डॉलर के निर्यात के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस साल अगस्त में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले निर्यात में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Published - September 3, 2021, 06:08 IST