देश का निर्यात (export) अगस्त में 45.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33.28 अरब डॉलर पहुंच गया. सालभर पहले की इसी अवधि में यह 22.83 अरब डॉलर था. कॉमर्स मिनिस्ट्री ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी.
उधर, आंकड़ों के मुताबिक आयात (import) में भी तेज उछाल आई. अगस्त में यह 51.72 फीसदी चढ़कर 47.09 अरब डॉलर पहुंच गया. इसी के साथ देश का व्यापार घाटा (trade deficit) बढ़कर 13.81 अरब डॉलर पहुंच गया. बीते साल के इसी महीने में यह 8.2 अरब डॉलर था.
अप्रैल से अगस्त के दौरान निर्यात की कुल वैल्यू (cumulative value) 67.33 प्रतिशत बढ़कर 164.10 अरब डॉलर हो गई, जो सालभर पहले की समान अवधि में 98.06 अरब डॉलर थी. दूसरी तरफ, इस साल की अप्रैल से अगस्त की अवधि में आयात 219.63 अरब डॉलर का हुआ, जो सालभर पहले 121.42 अरब डॉलर का था.
देश में बीते 15 साल से अधिक समय से व्यापार घाटा बड़े स्तर पर बना हुआ है. हालिया वर्षों में निर्यात में हुई बढ़ोतरी को आयत की उतनी ही तेज वृद्धि ने बराबर कर रखा है.
अगस्त में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज करने वालो में जेम्स एंड ज्वैलरी (88.3%), इंजीनियरिंग गुड्स (59.01%), कॉटन यारन या हैंडलूम के उत्पाद (55.84%), मैन-मेड यार्न (51.71%), मरीन प्रॉडक्ट्स (50.7%), कॉफी (42.31%), कोल और मिनरल (38.56%), इलेक्ट्रॉनिक गुड्स (31.67%), केमिकल (35.94%), प्लास्टिक और लिनोलियम (16.33%), काजू (12.58%), फल-सब्जी (10.13%), चाय (8.55%), चमड़ा और उसके उत्पाद (8.37%), चावल (6.78%), दवाएं (1.36%), कार्पेट (6.93%), मसाले (0.23%) शामिल रहे.