सितंबर तिमाही में भारतीय स्टार्टअप्स ने जुटाए 10.9 अरब डॉलर

Startups Funding: 2021 की दूसरी तिमाही की तुलना में फंड की गई रकम 41% ज्यादा थी और साल 2020 की तीसरी तिमाही में मिले फंडिंग अमाउंट का दोगुना

indian startups attract fundings of 10.9 billion dollar in september quarter

कैलेंडर ईयर 2021 में फिनटेक, एडटेक और SAS टॉप तीन इन्वेस्टमेंट सेक्टर हैं, जो कुल फंडिंग एक्टिविटी का लगभग 47% हिस्सा हैं

कैलेंडर ईयर 2021 में फिनटेक, एडटेक और SAS टॉप तीन इन्वेस्टमेंट सेक्टर हैं, जो कुल फंडिंग एक्टिविटी का लगभग 47% हिस्सा हैं

PwC इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्टार्टअप्स को 2021 की तीसरी तिमाही में 347 डील में 10.9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड फंडिंग मिली. 2021 की दूसरी तिमाही की तुलना में फंड की गई रकम 41% ज्यादा थी और साल 2020 की तीसरी तिमाही में मिले फंडिंग अमाउंट का दोगुना. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैल्यू और वॉल्यूम के मामले में सभी सेक्टर में फंडिंग एक्टिविटी में तेजी देखी गई है.

कैलेंडर ईयर 2021 में फिनटेक, एडटेक और SAS टॉप तीन इन्वेस्टमेंट सेक्टर हैं, जो कुल फंडिंग एक्टिविटी का लगभग 47% हिस्सा हैं. फिनटेक सेगमेंट ने सबसे ज्यादा निवेश दर्ज किया. फिनटेक स्पेस में, 2021 की पहली तीन तिमाहियों में 4.6 अरब डॉलर का निवेश दर्ज किया गया था, जो कि 2020 में 1.6 अरब डॉलर से लगभग तीन गुना ज्यादा है.

चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में निवेश के विभिन्न चरणों में, फिनटेक सेगमेंट में 53 डील के लिए 2.5 अरब डॉलर का निवेश दर्ज किया गया था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लगभग 84% फंडिंग, एक्टिविटी ग्रोथ और देर से होने वाली डील की वजह से थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल और चालू वर्ष दोनों की पहली तीन तिमाहियों के दौरान, कुल फंडिंग एक्टिविटी में बेंगलुरु और NCR का 76-78% का योगदान था, इसके बाद मुंबई और पुणे का नंबर आता है.

Published - October 20, 2021, 11:48 IST