सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा भारत: निर्मला सीतारमण

हार्वर्ड केनेडी स्कूल में बातचीत के वित्त मंत्री ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि अगले साल देश के आर्थिक विकास की सीमा 7.5% से 8.5% के बीच होगी.

India will be among the fastest growing economies: Nirmala Sitharaman

विश्व बैंक, IMF के अलावा और रेटिंग एजेंसियां भारत की ऐसी ग्रोथ का अनुमान लगा रही हैं.

विश्व बैंक, IMF के अलावा और रेटिंग एजेंसियां भारत की ऐसी ग्रोथ का अनुमान लगा रही हैं.

भारत इस साल दो अंकों की वृद्धि के पास पहुंच रहा है. जल्द ही हमारा देश दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. यह कहना है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का. मंगलवार को हार्वर्ड केनेडी स्कूल में एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है, अगले साल देश के आर्थिक विकास की सीमा 7.5% से 8.5% के बीच होगी. जो अगले एक दशक तक कायम रहेगी. वहीं भारत में इन्वेस्ट और प्रोडक्शन करने के लिए एक बड़ा बाजार होगा. इसी के साथ विकास निश्चित रूप से कहीं न कहीं 8% की सीमा में होगा.

रेटिंग एजेंसियां लगा रही हैं ग्रोथ का अनुमान

इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि उद्योगों में जो विस्तार हो रहा है, वहीं जिस दर से सेवाएं बढ़ रही हैं, उसे देखकर लगता है कि आने वाले समय में भारत किसी भी देश से कम नहीं होगा. जहां तक भारत के विकास का संबंध है तो इस साल हम दो अंकों की वृद्धि के करीब हैं. हालांकि मंत्रालय की ओर से विकास का कोई आकलन अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन विश्व बैंक, IMF के अलावा और रेटिंग एजेंसियां भारत की ऐसी ग्रोथ का अनुमान लगा रही हैं.

निवेश को आकर्षित करेगा भारत

वार्ता के दौरान सीतारमण ने कहा कि महामारी के बाद के विकास की तुलना महामारी से पहले की तुलना में की जा सकती है. भारत आज भी कृषि में सर्वश्रेष्ठ है. कई देशों की फूड सिक्योरिटी इंपोर्ट किए गए फूड पर निर्भर करती है. आने वाले समय में भारत निवेश को आकर्षित करेगा. वहीं आज भी कई देश भारत में निवेश की इच्छा जता चुके हैं. वित्त मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं कह सकती हूं कि इस साल भारत की वृद्धि दुनिया में सबसे ज्यादा होगी. हम सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होंगे.

Published - October 13, 2021, 04:03 IST