एजेंसी ने अब कहा है कि सरकार दिसंबर 2021 तक सभी युवाओं का टीकाकरण नहीं कर पाएगी. टीकाकरण के मार्च तक ही पूरा होने की संभावना है
रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि का अपना अनुमान बदलकर 9.4 प्रतिशत कर दिया है. एजेंसी ने कोविड की दूसरी लहर, बढ़ता निर्यात और पर्याप्त वर्षा के बीच आश्चर्यजनक रूप से आर्थिक गतिविधियों में तेजी को देखते हुए अनुमान को संशोधित किया है.
Ind-Ra ने इससे पहले दिसंबर 2021 तक ज्यादातर युवाओं का टीकाकरण होने की स्थिति में 9.6 प्रतिशत और मार्च 2022 तक टीकाकरण होने पर अर्थव्यवस्था में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया था. एजेंसी ने अब कहा है कि सरकार दिसंबर 2021 तक सभी युवाओं का टीकाकरण नहीं कर पाएगी. टीकाकरण के मार्च तक ही पूरा होने की संभावना है. हालांकि, इसके बावजूद उसने अर्थव्यवस्था में वृद्धि के अपने पहले के अनुमान को बढ़ाया है.
एजेंसी के प्रमुख अर्थशास्त्री और सार्वजनिक वित्त निदेशक सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव के बाद जून और जुलाई में आर्थिक गतिविधियां उम्मीद से अधिक तेज रही हैं. वैश्विक बाजार भी अच्छा कर रहे हैं क्योंकि भारत में कोविड का खतरा बढ़ने की आशंका से निर्यात बढ़ रहा है.
वहीं, दक्षिण पश्चिम मॉनसून पुनर्जीवित हो गया है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था के वृद्धि की संभावनाओं को बढ़ाता है. दूसरी ओर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान अर्थव्यवस्था में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि के अपने अनुमान को बनाए रखा है. जबकि अन्य विश्लेषकों का अनुमान 7.9 प्रतिशत से दोहरे अंकों के बीच में है.