भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 644.15 अरब अमेरिकी डॉलर हुआ

5 अप्रैल को खत्म हफ्ते में, भंडार 648.562 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

Forex Reserve

Forex Reserve

Forex Reserve

10 मई को खत्म हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.561 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 644.151 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले रिपोर्टिंग हफ्ते में, लगातार तीन हफ्ते की गिरावट के बाद रिजर्व 3.668 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 641.59 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया था.

फॉरन करंसी एसेट्स

5 अप्रैल को खत्म हफ्ते में, भंडार 648.562 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 मई को खत्म हफ्ते के लिए, फॉरन करंसी एसेट्स 1.488 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 565.648 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. फॉरन करंसी एसेट्स में फॉरन एक्सचेंज रिजर्व में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी यूनिट्स का एप्रिसिएशन या डेपरिएशन शामिल होता है.

गोल्ड रिजर्व का आंकड़ा

RBI ने कहा कि हफ्ते के दौरान गोल्ड रिजर्व 1.072 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 55.952 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स 50 लाख अमेरिकी डॉलर बढ़कर 18.056 अरब अमेरिकी डॉलर हो गए. 10 मई को समाप्त हफ्ते में आईएमएफ के साथ भारत की रिजर्व पॉजिशन 40 लाख अमेरिकी डॉलर घटकर 4.495 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई.

Published - May 17, 2024, 07:40 IST