चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान ऑस्ट्रेलिया को भारत का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 5.8 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि इंजीनियरिंग, औषधि एवं इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से निर्यात में यह बढ़ोतरी हुई है. वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले साल 29 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लागू गुए अंतरिम मुक्त व्यापार समझौते से दोनों देशों के कारोबारों को लाभ हो रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा व्यापार समझौते को व्यापक समझौते में बदलने के लिए बातचीत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है. अग्रवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जनवरी में मूल स्थान के नियमों पर कुछ बातचीत होगी. यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हमें विभिन्न उत्पादों के संबंध में नियमों पर चर्चा करनी है और इसमें समय लगता है.
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तीन-चार करोड़ डॉलर के सालाना औसत से बढ़कर इस साल 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया.