महंगे हुए एयर टिकट, दिल्ली से लंदन जाने के लिए देने पड़ रहे 3.95 लाख रुपये

इंटरनेशनल फ्लाइट के टिकट की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली से लंदन तक ब्रिटिश एयरवेज का इकोनॉमी श्रेणी का किराया 3.95 लाख रुपये पहुंच गया है.

flight

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

कोरोना काल में जहां एक ओर महंगाई अपने चरम पर हैं वहीं अलग-अलग इंटरनेशनल फ्लाइट के टिकट की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. दरअसल ट्विटर पर एक आईएएस अधिकारी संजीव गुप्ता ने शिकायत करते हुए कहा कि 26 अगस्त के लिए दिल्ली से लंदन तक ब्रिटिश एयरवेज का इकोनॉमी श्रेणी का एक तरफ का किराया 3.95 लाख रुपये पहुंच गया है. जिसके बाद विमानन नियामक डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कंपनियों से किराये की जानकारी मांगी है. वहीं पिछले साल 25 मई से घरेलू उड़ानों पर मिनिमम और मैक्सिमम किराये की सीमा फिक्स है. हालांकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर यह सीमा लागू नहीं है. संजीव गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि ब्रिटेन में कॉलेजों में दाखिले के समय विस्तारा और एयर इंडिया की ब्रिटेन तक की फ्लाइट का किराया किराया भी 1.2 लाख रुपये से 2.3 लाख रुपये के बीच दिख रहा है.

पिछले एक महीने में तेजी से बढ़ा किराया

आंकड़ों के मुताबिक, भारत और प्रमुख इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के बीच फ्लाइट्स की इकोनॉमी क्लास का औसत किराया पिछले एक महीने के दौरान भारी मांग के कारण काफी बढ़ गया है. दिल्ली से अमेरिका जाने वाली उड़ान का इकोनॉमी श्रेणी का औसत किराया जुलाई के 69,034 रुपये से बढ़कर अगस्त में 87,542 रुपये हो गया है. वहीं इस साल जुलाई में मुंबई-मॉस्को फ्लाइट और मुंबई-दोहा की इकोनॉमी श्रेणी के टिकट की औसत कीमत क्रमश: 43,132 रुपये और 11,719 रुपये थी जो अगस्त तक बढ़कर 85,024 रुपये और 18,384 रुपये हो गई है.

सरकार बनाए ट्रैवल बुकिंग रिफंड पॉलिसी

ऑनलाइन प्लेटफार्म लोकल सर्किल्स का सर्वे 359 जिलों में 37 हजार से ज्यादा लोगों के बीच किया गया. जिसमें 90 फीसद लोग मानते हैं कि कोरोना काल में ट्रैवल बुकिंग कैंसिलेशन पर रिफंड के मामले में सरकार को पॉलिसी बनाना चाहिए. दरअसल बहुत से ट्रैवल एजेंट, होटल और एयरलाइन्स यात्रा कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं देते हैं. सर्वे में शामिल 95 फीसद लोगों ने कहा कि कंपनियों की मौजूदा नीतियां ग्राहकों के हित में नहीं हैं.

यात्री सोशल मीडिया पर कर रहे शिकायत

भारत और ब्रिटेन के बीच सफर करने वाले लोगों ने पिछले कुछ हफ्तों में किराया बढ़ाने की शिकायत सोशल मीडिया पर की है. जानकारों की मानें तो फ्लाइट्स के किराये में वृद्धि का एक बड़ा कारण ईंधन की लागत का बढ़ना है.

Published - August 9, 2021, 04:18 IST