HURL Recruitment news: देश की पांच लीडिंग PSU का ज्वाइंट वेंचर, हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL) विभिन्न नॉन-एक्जीक्यूटिव पदों के लिए नए और अनुभवी उम्मीदवारों को रिक्रूट कर रहा है. इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के जरिए कुल 513 से अधिक वैकेंसी को भरा जाना है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2021 है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए HURL की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. https://hurl.onlineregistrationform.org/HURL/LoginAction_input.action
आवेदन करने की तारीखों पर ध्यान दें
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 03 अगस्त, 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अगस्त, 2021
वैकेंसी डिटेल
निम्नलिखित पदों पर भर्ती के लिए फ्रेशर कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
इंजीनियर असिस्टेंट (EA) और जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (JEA): आवेदक के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ तीन साल का फुल टाइम और रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए.
जूनियर स्टोर असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट: आवेदक के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ फुल टाइम बैचलर डिग्री (B.A./ B.Sc./ B.Com.) होनी चाहिए.
ऐज लिमिट:
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (फ्रेशर): अधिकतम 25 वर्ष
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टोर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट, जूनियर लैब असिस्टेंट, जूनियर क्वालिटी असिस्टेंट : 31 मार्च 2021 को 30 वर्ष
इंजीनियर असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट (I), अकाउंट असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, क्वालिटी असिस्टेंट: 31 मार्च 2021 को 35 वर्ष
स्टोर असिस्टेंट (II): 31 मार्च 2021 को 40 वर्ष.
अधिक जानकारी के लिए, कृपया रिक्रूटमेंट का विज्ञापन नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देखें: https://hurl.onlineregistrationform.org/HURLDOC/Advertisement.pdf
सैलरी
फ्रेशर्स: 3 लाख रुपये सालाना (CTC)
न्यूनतम 5 साल का अनुभव: 4.1 लाख रुपये सालाना (CTC)
न्यूनतम 10 साल का अनुभव: 4.9 लाख रुपये सालाना (CTC)
15 साल का न्यूनतम अनुभव: 5.8 लाख रुपये सालाना (CTC)
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और उसके बाद ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
एप्लीकेशन प्रोसेस
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करेंः
https://hurl.onlineregistrationform.org/HURL/LoginAction_input.action