एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 3,780 करोड़ रुपये हुआ

इसकी कुल आय बढ़कर 12,226.39 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2011 की इसी अवधि में 11,732.70 करोड़ रुपये थी.

Sensex, nifty, IIFL, India infoline finance limited, brokerages

वर्तमान स्तर को देखते हुए तुलना की जाए तो 15 फीसदी तेजी का मतलब सेंसेक्स लगभग 70 हजार के आस-पास और निफ्टी तकरीबन 20,500 के तक पहुंच जाएगा

वर्तमान स्तर को देखते हुए तुलना की जाए तो 15 फीसदी तेजी का मतलब सेंसेक्स लगभग 70 हजार के आस-पास और निफ्टी तकरीबन 20,500 के तक पहुंच जाएगा

देश के सबसे बड़े बंधक ऋणदाता एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) ने सोमवार को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,780 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है. एक साल पहले इसी अवधि में निगम को 2,870 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

एचडीएफसी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2012 की जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान इसकी कुल आय बढ़कर 12,226.39 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2011 की इसी अवधि में 11,732.70 करोड़ रुपये थी.

30 सितंबर, 2021 को समाप्त छमाही के दौरान, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में पर्सनल अप्रूवल और डिस्‍बर्समेंट में क्रमशः 67 प्रतिशत और 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) ने कहा कि कंसॉलिडेटेड आधार पर, रिपोर्ट की गई तिमाही में नेट लाभ 5,670.47 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 5,035.41 करोड़ रुपये था. कंसॉलिडेटेड आधार पर कुल आय 34,090.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,603.51 करोड़ रुपये हो गई है.

Published - November 1, 2021, 05:57 IST