job opportunity: भारत सरकार द्वारा संचालित कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने जनरल क्लेरिकल कैडर के तहत क्लर्क ग्रेड – 3 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र का प्रिसक्राइब्ड फॉर्मेट SECL की ऑफिशियल साइट www.secl-cil.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर, 2021 है.
विज्ञापन संख्या: SECL/BSP/P/NEE/2021/279
अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख: 24 अगस्त, 2021
आवेदन की अंतिम तारीख: 16 सितंबर, 2021
196 वैकेंसी को भरने के लिए ये भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. कैटेगरी-वाइस वैकेंसी डिटेल पर एक नजर :
सामान्य: 69 पद
अनुसूचित जाति (SC): 90 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 37 पद
उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही किसी कंपनी में काम करने का तीन साल का अनुभव चाहिए. एलिजिबिलिटी के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
http://www.secl-cil.in/writereaddata/Notification%20no.%20279%20dt%20240821%20Clerk-III.pdf
अधिसूचना के अनुसार, सिलेक्शन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और क्वालिफिकेशन में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी. जबकि कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और क्वालिफिकेशन क्रमशः 30 अंक और 10 अंक का होगा. लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट में क्वालिफाई करने के लिए अंक कुल अंकों
का 40% होना चाहिए. लिखित परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग पूरे भारत में होगी. सैलरी 30,000 रुपये से 50,000 रुपये प्रति माह के बीच होगी.