विनिवेश लक्ष्य पूरा करने के लिए ITC में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार

अपने भारी-भरकम विनिवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार आईटीसी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बेचने के बारे में सोच रही है.

विनिवेश लक्ष्य पूरा करने के लिए ITC में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार

विनिवेश लक्ष्य पूरा करने के लिए आईटीसी में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार

विनिवेश लक्ष्य पूरा करने के लिए आईटीसी में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार

अपने भारी-भरकम विनिवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के बारे में सोच रही है.होटल समूह चलाने से लेकर सिगरेट और उपभोक्ता वस्तुओं का कारोबार करने वाले आईटीसी ग्रुप (ITC Group) में सरकार की 7.93% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 20,250 करोड़ रुपये के करीब है. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) के विशेष उपक्रम के माध्यम से सरकार ने आईटीसी (ITC) में हिस्सेदारी खरीद रखी है.

सरकारी हिस्सेदारी बेचने पर चल रही है चर्चा

इस मामले से जुड़े सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि आईटीसी (ITC)में सरकारी हिस्सेदारी बेचने पर चर्चा चल रही है. शेयर बाजार में थोक बिक्री और घरेलू निवेशकों को रणनीतिक विनिवेश समेत सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न विकल्पों के मूल्यांकन के बाद अंतिम फैसला किया जाएगा. हालांकि इस बारे में आईटीसी (ITC) की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए ₹1.75 लाख करोड़ का विनिवेश है लक्ष्य

सरकार ने वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए ₹1.75 लाख करोड़ का विनिवेश लक्ष्य रखा है. सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में जानकारी दी है कि अब तक केवल 7,646 करोड़ रुपये ही जुटाए गए हैं. विनिवेश सूची में कुछ सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी के अलावा एयर इंडिया (air india) और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर बेचना भी शामिल है.

Published - July 20, 2021, 05:53 IST