सरकार को डिविडेंड के रूप में 533 करोड़ रुपये मिले

चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) में अब तक सरकार को केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) से लाभांश के रूप में 8,572 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

सरकार को डिविडेंड के रूप में 533 करोड़ रुपये मिले

भारत सरकार को क्रमश: 148 करोड़ रुपये, 294 करोड़ रुपये, 67 करोड़ रुपये और 24 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में दिए हैं

भारत सरकार को क्रमश: 148 करोड़ रुपये, 294 करोड़ रुपये, 67 करोड़ रुपये और 24 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में दिए हैं

दीपम के सचिव तुहिन कांता पांडे ने मंगलवार को कहा कि सरकार को इरकॉन और एनएचपीसी सहित 4 सीपीएसई (CPSE) से डिविडेंड के रूप में 533 करोड़ रुपये मिले हैं. दीपम सचिव ने ट्वीट किया, ‘इरकॉन, एनएचपीसी, कॉनकॉर और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने भारत सरकार को क्रमश: 148 करोड़ रुपये, 294 करोड़ रुपये, 67 करोड़ रुपये और 24 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में दिए हैं.

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) की वेबसाइट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) में अब तक सरकार को केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) से डिविडेंड के रूप में 8,572 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा, सीपीएसई में अल्पांश हिस्सेदारी के विनिवेश के माध्यम से 9,110 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं.

Published - October 26, 2021, 03:45 IST