खुशखबरी: GST कलेक्शन में आया उछाल, सितंबर में बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये हुआ

आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में ग्रॉस GST कलेक्शन में CGST 20,578 करोड़, SGST 26,767 करोड़, IGST 60,911 करोड़ और सेस 8,754 करोड़ रुपये शामिल है.

Goods and Services Tax, GST, Gst Council, tax-exempt, raw materials, revenue secretary, Tarun Bajaj, tax stability, current tax rate, four-wheelers, GST cess, financing states,

 साठे ने कहा, "बीमा कंपनियां लंबी अवधि की देनदारियां लेती हैं, लेकिन बाजार में कोई मैचिंग एसेट इंस्ट्रूमेंट नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप एसेट लायबिलिटी मिसमैच हो जाती हैं.

 साठे ने कहा, "बीमा कंपनियां लंबी अवधि की देनदारियां लेती हैं, लेकिन बाजार में कोई मैचिंग एसेट इंस्ट्रूमेंट नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप एसेट लायबिलिटी मिसमैच हो जाती हैं.

बीते महीने सितंबर में GST रेवेन्यू कलेक्शन में काफी उछाल देखने को मिला है. सितंबर 2021 में ग्रॉस GST रेवेन्यू कलेक्शन 1 लाख 17 हजार करोड़ रुपये रहा है. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने ग्रॉस कलेक्शन में CGST 20,578 करोड़ रुपये, SGST 26,767 करोड़ रुपये, IGST 60,911 करोड़ रुपये और सेस 8,754 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 623 करोड़ रुपये समेत) शामिल है. यह कलेक्शन पिछले साल के इसी महीने हुए GST रेवेन्यू से 23% ज्यादा है. यह लगातार तीसरा महीना है जिसमें GST कलेक्शन ने लगातार एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में IGST से 28,812 करोड़, CGST से 24,140 करोड़ का निपटान किया है. सितंबर 2021 में नियमित निपटान के बाद केंद्र व राज्यों का कुल रेवेन्यू CGST के लिए 49,390 करोड़ और SGST के लिए 50,907 करोड़ है. भारत का ग्रॉस GST रेवेन्यू कलेक्शन सितंबर में 1 लाख 17 हजार करोड़ रुपये रहा, जो अगस्त 2021 में 1,12,020 करोड़ रुपये था. हालांकि अगस्त 2021 के दौरान GST रेवेन्यू पिछले महीने दर्ज किए गए 1.16 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन की तुलना में थोड़ा कम है. जून में आई गिरावट के बाद इसकी गति लगातार बनी हुई है.

किस राज्य में कितना रहा GST कलेक्शन

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सितंबर 2021 में GST रेवेन्यू 377 करोड़ रुपये रहा. दिल्ली में GST कलेक्शन 3,605 करोड़ रुपये और हिमाचल प्रदेश में GST कलेक्शन 680 करोड़ रुपये रहा है. पंजाब की बात करें तो यहां GST कलेक्शन 1,402 करोड़ रुपये रहा. वहीं उत्तर प्रदेश में सितंबर में GST रेवेन्यू  5,692 करोड़ रुपये रहा है. बिहार में GST कलेक्शन 876 करोड़ और पश्चिम बंगाल में सितंबर में GST रेवेन्यू 3,778 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल के इसी महीने यानी सितंबर में GST कलेक्शन 3,393 करोड़ रुपये रहा था.

क्यों हुई बढ़ोतरी

ग्रॉस GST कलेक्शन में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण टैक्स चोरी के खिलाफ सख्ती और फर्जी बिल बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है. जानकारों की मानें तो आने वाले महीनों में भी GST कलेक्शन के दमदार बने रहने की संभावना है.

Published - October 1, 2021, 07:21 IST