कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही त्योहारों की चमक भी धीरे-धीरे लौटने लगी है. ऐसे में दो दिन बाद शुरू हो रही गणेश चतुर्थी के लिए के लिए भारतीय रेलवे ने भी तैयारी कर ली है. इस गणेश महोत्सव के दौरान रेलवे 261 स्पेशल ट्रेन चला रहा है. रेल मंत्रालय की ओर इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी गई है. मंत्रालय के मुताबिक यह ट्रेन सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे और कोंकण रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा मिलकर चलाई जा रही हैं. रेलवे की ओर से ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है. यह गणपति स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर तक चलेंगी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 261 गणपति स्पेशल ट्रेनों में से सेंट्रल रेलवे 201 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा. वहीं वेस्टर्न रेलवे 42 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा, इसके अलावा कोंकण रेलवे की ओर से 18 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी
गणपति स्पेशल ट्रेन रेलवे की ओर से अगस्त के आखिरी सप्ताह में शुरू की जा चुकी हैं. इन ट्रेनों को 20 सितंबर तक चलाया जाएगा. मंत्रालय की मानें तो यह सभी ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी, जिनका टिकट यात्रियों को पहले से बुक कराना होगा. इसके अलावा लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई से चलने वाली कुछ ट्रेनों में स्लीपर कोच भी लगाए गए हैं. पूरे देश में अलग-अलग जगह से चलने वाली इन ट्रेनों का किराया भी आम ट्रेनों से अलग होगा. कोरोना को देखते हुए सफर के दौरान यात्रियों को बेडिग की सुविधा नहीं दी जाएगी.
रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन गणपति स्पेशल ट्रेनों की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से ली जा सकती है. इसी के साथ रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से भी इन ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को दी जाएगी. रेलवे के मुताबिक यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.
For the convenience of passengers during Ganapati Festival and to clear the extra rush during the festive season, Indian Railways will run 261 Ganapati Special trains to various destinations.https://t.co/QqIDVLgJKK pic.twitter.com/OOUl62qQYZ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 7, 2021