फेस्टिव सीजन में चमका सोना, 50% से अधिक रही सेल्स में बढ़ोतरी

Gold Sales: बड़ी कंपनियों ने गोल्ड ज्वैलरी की सेल्स के मामले में 40-50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी. कुछ ने 55 फीसदी से अधिक उछाल भी दर्ज किया

  • Team Money9
  • Updated Date - November 6, 2021, 06:23 IST
gold sales jump over 50 percent this festive season

पूर्वी भारत की बड़ी कंपनी पी सी चंद्रा एंड सेनको गोल्ड की बिक्री में बीते दो साल की तुलना में कम से कम 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई

पूर्वी भारत की बड़ी कंपनी पी सी चंद्रा एंड सेनको गोल्ड की बिक्री में बीते दो साल की तुलना में कम से कम 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई

गोल्ड की कीमतें घटने से सभी बड़े ज्वैलरी हाउस ने मांग में बढ़त दर्ज की है. इनके लिए यह बिक्री के लिहाज से तीन-चार साल का सबसे अच्छा सीजन रहा. बड़ी कंपनियों ने सोना के जेवरों की सेल्स के मामले में 40-50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी. कुछ ने 55 फीसदी से अधिक उछाल भी दर्ज किया. पूर्वी भारत की बड़ी कंपनी पी सी चंद्रा एंड सेनको गोल्ड की बिक्री में बीते दो साल की तुलना में कम से कम 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

पी सी चंद्रा ज्वैलर्स की सुभ्रा चंद्रा का कहना है, ‘इस साल हमने पिछले छह-सात दिनों में सेल्स में बहुत अच्छी वृद्धि देखी. आप कह सकते हैं कि 2020 और 2019 में हुई बिक्री की तुलना में 40-45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. बाजार में बहुत अच्छा माहौल बना हुआ है.’

पॉजिटिव माहौल

तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और अन्य ने भी बताया है कि धनतेरस और दिवाली के दौरान बाजार का माहौल सकारात्मक रहा. उन्हें उम्मीद है की आगे भी साल अच्छा बना रहेगा.

तनिष्क के CEO अजय चावला ने कहा, ‘सोने की कीमतों में पिछले साल की तुलना में कुछ बदलाव हुआ है. हमें खरीदारों और वॉल्यूम ग्रोथ के मामले में अच्छा ट्रैक्शन देखने को मिल रहा है. इस फेस्टिव सीजन में हमें चौतरफा वृद्धि देखने को मिली है.’

कल्याण ज्वैलर्स के ED रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘धनतेरस पर हमने मौजूदा और नए ग्राहकों की ओर से अधिक फुटफॉल दर्ज की है. इससे रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ हुई है. प्लेन गोल्ड सेगमेंट में बिक्री अच्छी बनी रही. हमने स्टडेड ज्वैलरी में भी बढ़त दर्ज की.’

छोटे शहर और हल्के जेवर

चावला ने बताया कि छोटे शहरों में खरीदारी तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ‘टियर 3 और 4 शहरों में प्रदर्शना अच्छा रहा. हीरे के जेवरों की भी अच्छी मांग रही. पिछले साल की तुलना में धनतेरस पर अधिक ग्राहकों ने खरीदारी की. शादी वाले जेवरात के अलावा हल्के जेवरों और वेयरेबल ज्वैलरी की भी मांग बढ़िया रही.’

Published - November 6, 2021, 06:23 IST