Gold price today: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जाने क्‍या हैं भाव

आर्थिक गतिविधियों में तेजी और उपभोक्ता मांग में सुधार के बाद जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सोने की मांग में सालाना आधार पर 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

Gold, Gold Futures Price, Gold Price on 28 October 2021, Gold price today, Gold rate today, MCX Gold Price, Silver Price today

image, pexels: धनतेरस पर इस बार देशभर में लगभग 15 टन सोने के आभूषण बिके. 

image, pexels: धनतेरस पर इस बार देशभर में लगभग 15 टन सोने के आभूषण बिके. 

Gold price today: त्योहारी सीजन की वजह से ज्यादा मांग के बावजूद 29 अक्टूबर के शुरुआती सत्र में सोने और चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट आई है. इस दौरान सोना 24 कैरेट कीमतों में 47,927/10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो गुरुवार की कीमत से 138/10 ग्राम रुपये कम है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 48,065/10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव भी पिछले दिन के 44,028 रुपये/10 ग्राम के भाव से 127 रुपये घटकर 43,901 रुपये/10 ग्राम रह गया है.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने एक रिपोर्ट के मुताबिक, “आर्थिक गतिविधियों में तेजी और उपभोक्ता मांग में सुधार के बाद जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सोने की मांग में सालाना आधार पर 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शेयरइंडिया के उपाध्यक्ष और अनुसंधान प्रमुख रवि सिंह के मुताबिक, भारत में सोने की मांग वापस कोविड के पूर्व के स्तर पर वापस आ रही है और आगे चलकर आउटलुक में तेजी दिख रही है, लेकिन फिर भी कुछ कारणों से भारतीय घरेलू बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में नकारात्मक असर देखने को मिला है.” हालांकि गुरुवार को दोपहर के कारोबार में सोने की कीमतों में हल्की तेजी रही.

चांदी में भी रही गिरावट

पीली धातु की तरह चांदी में भी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट रही. सफेद धातु 29 अक्टूबर को 64,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जो कल के 64,699 रुपये प्रति किलोग्राम से 600 रुपये कम थी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और हाजिर बाजार दोनों में 28 अक्टूबर के कारोबारी सत्र में सोना और चांदी दोनों ने मुनाफावसूली दिखाई है.

विशेषज्ञों के मुताबिक, कल हमने उच्च स्तर पर सर्राफाओं में कुछ मुनाफावसूली देखी जो अगले 2-3 कारोबारी सत्रों तक जारी रह सकती है. मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई भी दैनिक चार्ट पर इसका संकेत दे रहा है. इसलिए, व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि वे दिए गए छोटे उछाल में दोनों धातुओं में नई शॉर्ट पोजीशन करें.”

Published - October 29, 2021, 03:30 IST