सोने का भाव 1500 और चांदी का 2300 रुपए बढ़ा, डॉलर-क्रूड भी महंगे

सुरक्षित निवेश समझे जाने वाले सभी विकल्प महंगे हो गए हैं. कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भारी हलचल है

सोने का भाव 1500 और चांदी का 2300 रुपए बढ़ा, डॉलर-क्रूड भी महंगे

मध्य पूर्व में इजरायल-हमास के बीच युद्ध बढ़ने की वजह से कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भारी हलचल है. सुरक्षित निवेश समझे जाने वाले सभी विकल्प महंगे हो गए हैं साथ में कच्चे तेल की कीमतें भी तेज हो गई है. शुक्रवार रात को घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 1497 रुपए की तेजी आई है और भाव बढ़कर 59859 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने की कीमतों में यह मार्च 2023 के बाद सबसे बड़ी एक दिन की तेजी है. चांदी की बात करें तो उसकी कीमतों में भी प्रति किलो 2244 रुपए की तेजी आई है और भाव बढ़कर 72750 रुपए प्रति किलो हो गया है.

विदेशी बाजार के भाव की बात करें तो वहां पर सोने की कीमतों में प्रति औंस 58 डॉलर का उछाल है और भाव बढ़कर 1941 डॉलर प्रति औंस हो गया है. विदेशी बाजार में चांदी का भाव भी प्रति औंस 23 डॉलर तक पहुंच गया है. कुछ ऐसी ही स्थिति कच्चे तेल के बाजार की भी है, विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 91 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है. कमोडिटीज की कीमतों में यह तेजी डॉलर की मजबूती के बावजूद देखी जा रही है, सभी कमोडिटीज के साथ डॉलर इंडेक्स भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 106.78 के ऊपरी स्तर तक गया है.

पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पहले ही महंगाई की आग में झुलस रही थी, और अब इजरायल-हमास युद्ध छिढ़ने की वजह से दुनिया में महंगाई और बढ़ने की आशंका है. इस वजह से वैश्विक स्तर पर निवेश के उन विकल्पों की मांग बढ़ गई है जिन्हें सबसे सुरक्षित माना जाता है. इन विकल्पों में सोना, चांदी, अमेरिकी डॉलर ट्रेजरी बॉन्ड शामिल हैं.

इजरायल और हमास के बीच की वजह से मिडल ईस्ट से कच्चे तेल की सप्लाई को लेकर भी आशंका बढ़ गई है, इस युद्ध पर दुनिया के कई देश आमने-,सामने आ सकते हैं जिस वजह से एनर्जी सप्लाई पर असर पड़ने की आशंका है. इस आशंका की वजह से ही कच्चे तेल के बाजार में तेजी है. सोमवार को इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर भी दिख सकता है.

Published - October 14, 2023, 10:41 IST