ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो में किसानों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार

Global Organic Expo: सरकार खेती में पारम्परिक कृषि पद्धतियों से युक्त नए समाधान और विकल्प प्रदान कराने के लिए जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है.

ramdas athavle, global organic expo, farmer, international market, stake holders

किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है ऑर्गेनिक फार्मिंग

किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है ऑर्गेनिक फार्मिंग
Global Organic Expo: जैविक खेती भारत की सदियों पुरानी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा रही है. यही वजह है कि एक और जहां भारत सरकार देश में रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा दे रही है, वहीं निजी संस्थाएं भी इस क्षेत्र में आगे आकर जैविक उत्पादों के रोजगार व्यापार और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में देश में परम्परागत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के साथ जैविक उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से अगले वर्ष मई 2022 में ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. इस एक्सपो में प्राकृतिक खेती के साथ नवीन तकनीकों की जानकारी देने के अलावा किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराना मकसद रहेगा.

कृषि व्यापार व कारोबार को दिया जाएगा बढ़ावा

भारत सरकार खेती में पारम्परिक कृषि पद्धतियों से युक्त नए समाधान और नए विकल्प प्रदान कराने के लिए जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है.

इसी क्रम में देश में रसायन रहित खेती के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही जैविक उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने के लिए अगले साल ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो 2022 का आयोजन किया जाएगा.

इस अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले के विषय पर राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि निरोगी रहने के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है.

दुनियाभर में कृषि से विशेषज्ञ व कारोबारी लेंगे भाग

ग्लोबल एग्री एक्सपो के आयोजकों के मुताबिक कृषि से जुड़े दुनियाभर के स्टेक होल्डर्स को इस एक्सपो में आमंत्रित किया जाएगा, ताकि इससे जुड़े रोजगार, व्यापार और कारोबार को बढ़ावा मिल सके.

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

निश्चित तौर पर देश में ग्लोबल एग्री एक्सपो जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से एक ओर जहां प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा वहीं जैविक उत्पादों के लिए व्यापार और कारोबार की संभावनाएं बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

Published - August 11, 2021, 06:23 IST