GDP Growth : दिसंबर तिमाही में 8.4% ग्रोथ, अनुमान से ज्यादा

SBI ने दिसंबर तिमाही के दौरान 6.7 से 6.9 फीसद ग्रोथ का अनुमान लगाया था

GDP Growth : दिसंबर तिमाही में 8.4% ग्रोथ, अनुमान से ज्यादा

सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान जारी कर दिया है, सांख्यिकी मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही के दौरान देश की GDP ग्रोथ 8.4 फीसद रही है. ग्रोथ को लेकर बाजार में जितने भी अनुमान जारी किए जा रहे थे, आंकड़े उससे कहीं ऊपर हैं. SBI ने दिसंबर तिमाही के दौरान 6.7 से 6.9 फीसद ग्रोथ का अनुमान लगाया था. पिछले साल दिसंबर तिमाही के दौरान GDP ग्रोथ 4.3 फीसद थी.

दिसंबर तिमाही के लिए ग्रोथ के अनुमान में हुई बढ़ोतरी की वजह से पूरे वित्तवर्ष 2023-24 के लिए भी अनुमान बढ़ गया है. पूरे वित्तवर्ष 2023-24 के दौरान अब 7.6 फीसद ग्रोथ होने का अनुमान लगाया गया है. फरवरी की शुरुआत में जो अनुमान जारी हुआ था उसमें वित्तवर्ष 2023-24 के दौरान 7.3 फीसद ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था. इसके अलावा वित्तवर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 8.2 फीसद और दूसरी तिमाही के अनुमान को बढ़ाकर 8.1 फीसद किया गया है.

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही के दौरान कृषि सेक्टर में निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कृषि सेक्टर की ग्रोथ निगेटिव 0.8 फीसद दर्ज की गई है. हालांकि अन्य सेक्टर्स में ठीकठाक ग्रोथ रही है. दिसंबर तिमाही के दौरान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 11.6 फीसद और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 9.5 फीसद ग्रोथ दर्ज की गई है.

वास्तविक मूल्य के आधार पर देखें तो दिसंबर तिमाही के दौरान कॉन्सटेंट प्राइस पर भारत की जीडीपी का आकार 43.72 लाख करोड़ रुपए दर्ज किया गया है, सितंबर तिमाही में यह आकार 41.85 लाख करोड़ रुपए और पिछले साल दिसंबर तिमाही में 40.34 लाख करोड़ रुपए था.

दिसंबर तिमाही के दौरान देश की जीडीपी में निजी खपत की हिस्सेदारी बढ़कर 58.6 फीसद हो गई है जो सितंबर तिमाही में 55.9 फीसद थी. हालांकि सरकारी खर्च के साथ एक्सपोर्ट और इंपोर्ट की हिस्सेदारी घटी है. दिसंबर तिमाही के दौरान देश की जीडीपी में सरकारी खर्च का योगदान सिर्फ 7.8 फीसद रहा है जो सितंबर तिमाही के दौरान 9.2 फीसद था.

Published - February 29, 2024, 05:39 IST