गौतम अदाणी फिर बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, 67.1 अरब डॉलर हुई नेटवर्थ

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अडानी 67.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस समय दुनिया में 14वें नंबर पर आ गए हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 2, 2021, 05:10 IST
Adani enterprises, Adani group, Adani power, Bloomberg Billionaires Index, Gautam adani, Jeff bezos, mukesh ambani, Reliance Industries

साल 2025 तक ग्रीन टेक्नोलॉजी पर अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर का कुल 75 फीसदी बजट खर्च करेगा अडानी समूह

साल 2025 तक ग्रीन टेक्नोलॉजी पर अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर का कुल 75 फीसदी बजट खर्च करेगा अडानी समूह

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिज़नेसमैन बन गए है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अडानी 67.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस समय दुनिया में 14वें नंबर पर आ गए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया में पहले और दुनिया में 12वें नंबर के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं.

गौतम अदाणी भले ही एशिया में दूसरे स्थान पर है पर उनका बिजनेस करने का अंदाज़ अलग है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार यह जानकारी 1 सितंबर को मिली. इससे पहले 14 जून को 77 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के करीब आ गए थे. लेकिन इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के कारण उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई थी और वह अमीरों की लिस्ट में 25वें स्थान पर फिसल गए थे.

इतनी है अदाणी की संपत्ति

गौतम अदाणी अब 71.3 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी की वजह से गौतम अडाणी की संपत्ति में इजाफा हुआ है. अडाणी पावर, अडाणी गैस और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में पिछले 10 दिनों से जोरदार उछाल आया है. अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर में पांच फीसदी का अपर सर्किट भी लगा.

रिपोर्ट के अनुसार अमेजन के जेफ बेजोस अभी भी दुनिया में पहले नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 200 अरब डॉलर से अधिक है. टेस्ला के मालिक एलन मस्क 199 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी की संपत्ति 6.55 लाख करोड़ रुपए थी. गौतम अदाणी की संपत्ति 5.24 लाख करोड़ रुपए थी.

गिरा था शेयर

तीन महीने पहले अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे थे. लेकिन मीडिया में आई एक रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई थी. इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (National Securities Depository Ltd) ने तीन विदेशी फंड्स के अकाउंट्स फ्रीज कर दिए हैं. हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट का खंडन किया था. तब इस वजह से अडाणी दुनिया के अमीरों की रैंकिंग में 14 वें से 19 वें नंबर पर खिसक गए थे. उस समय उनकी संपत्ति 4.52 लाख करोड़ रुपए हो गई थी. कोरोना के दौरान पैसा कमाने के मामले में अडाणी आगे रहे हैं. अडाणी की संपत्ति 8.29 गुना बढ़ी, जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति 1.15 गुना बढ़ी.

पहले भी बन चुके हैं एशिया के अमीर बिजनेसमैन

इससे पहले 22 मई 2021 को अदाणी एशिया के दूसरे नंबर के अमीर बिजनेसमैन बने थे. उस समय उनकी संपत्ति 4.98 लाख करोड़ रुपए थी. तब मुकेश अंबानी की संपत्ति 5.73 लाख करोड़ रुपए थी. मुकेश अंबानी दुनिया में तब 13 वें नंबर के सबसे अमीर बिजनेसमैन थे. 10 जून को अडाणी की संपत्ति 5.69 लाख करोड़ रुपए, जबकि अंबानी की संपत्ति 6.13 लाख करोड़ रुपए हो गई थी.

अंबानी और अदाणी के बीच कौन

अदाणी चीन के झोंग शैनशैन को पीछे छोड़कर एशिया में फिर से नंबर टू बने हैं. इस साल अदाणी की नेटवर्थ 33.3 अरब डॉलर बढ़ी है. दूसरी ओर झोंग शैनशैन की नेटवर्थ में इस साल 12.6 अरब डॉलर की कमी आई है और वह अमीरों की सूची में 16वें नंबर पर खिसक गए हैं. अंबानी और अडानी के बीच अब स्पेन के Amancio Ortega रह गए हैं. वह 74.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 13वें नंबर पर हैं.

Published - September 2, 2021, 05:08 IST