Forex Reserve: फिर घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 26 अप्रैल को समाप्‍त हफ्ते में रह गया इतना

5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्‍स रिजर्व 648.56 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था

Forex Reserve

Forex Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.41 अरब डॉलर घटकर 637.92 अरब डॉलर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.28 अरब डॉलर घटकर 640.33 अरब डॉलर रहा था. यह कई सप्ताह की तेजी के बाद 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 648.56 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

इससे पहले, सितंबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड 642.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा एसेट्स 1.16 अरब डॉलर घटकर 559.70 अरब डॉलर रहा.

डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा एसेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 1.27 अरब डॉलर घटकर 55.53 अरब डॉलर रहा.

रिजर्व बैंक ने कहा कि स्‍पेशल ड्राइंग राइट्स (SDR) 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.04 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत की आरक्षित जमा भी 80 लाख डॉलर बढ़कर 4.64 अरब डॉलर हो गयी.

Published - May 3, 2024, 06:42 IST