Forex Rates: डॉलर की तुलना में 17 पैसे की मजबूती के साथ 74.22 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rates: फॉरेक्स मार्केट में रुपया ने सप्ताह की शुरुआत 74.27 के स्तर पर मजबूती के साथ की थी. दिनभर में इसका न्यूनतम स्तर 74.22 और अधिकत 74.3 रहा

forex rates today, rupee surges 17 paise against dollar to close at 74.22

शुक्रवार को रुपया, डॉलर के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 74.39 के स्तर पर बंद हुआ था

शुक्रवार को रुपया, डॉलर के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 74.39 के स्तर पर बंद हुआ था

रुपया सोमवार को डॉलर की तुलना में 17 पैसे की मजबूती के साथ 74.22 के स्तर पर बंद हुआ. घरेलू बाजार के अच्छे ट्रेंड और अमेरिकी डॉलर की विदेशी बाजार में कमजोरी के कारण ऐसा हुआ. हालांकि, कच्चे तेल की महंगाई के कारण रुपया में अधिक बढ़त देखने को नहीं मिल सकी.

फॉरेक्स मार्केट में रुपया ने सप्ताह की शुरुआत 74.27 के स्तर पर मजबूती के साथ की थी. दिनभर में इसका न्यूनतम स्तर 74.22 और अधिकत 74.3 का रहा. इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.25 प्रतिशत गिरकर 93.27 पर आ गया. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ 67.43 डॉलर प्रति बैरल रहा.

शुक्रवार को रुपया, डॉलर के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 74.39 के स्तर पर बंद हुआ था. उस दिन डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.65 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.59 फीसदी गिरकर 66.06 डॉलर प्रति बैरल था. वहीं एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने कैपिटल मार्केट में 2,287.03 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचे थे.

Published - August 23, 2021, 05:31 IST