डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 74.24 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Closing: शुरुआती ट्रेड में यह 1 पैसा की मजबूती के साथ 74.29 पर था. इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.04% की गिरावट के साथ 93.10 पर ट्रेड कर रहा था

7th pay commission News: Gujarat Government Hikes DA For Staff, Pensioners From 17% to 28%, know which states have also implemented it

नई दरें जुलाई से लागू होगी और कर्मचारियों के सितंबर के वेतन में नया DA परिलक्षित होगा.

नई दरें जुलाई से लागू होगी और कर्मचारियों के सितंबर के वेतन में नया DA परिलक्षित होगा.

रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 74.24 पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज पांच पैसा मजबूत होकर 74.3 के स्तर पर खुला था.

शुरुआती ट्रेड में यह एक पैसा की मजबूती के साथ 74.29 पर पहुंच गया था. घरेलू इक्विटी मार्केट में खरीदारी होने और विदेश में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के कारण देसी मुद्रा को फायदा मिला.

हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की महंगाई के चलते इसमें अधिक मजबूती नहीं बन सकी. विदेशी पूंजी के निकाले जाने से भी फॉरेक्स रेट पर असर पड़ा.

इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.10 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 69.29 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.

मंगलवार को डॉलर की तुलना में रुपया 74.35 के स्तर पर बंद हुआ था. डॉलर इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.68 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.37 फीसदी घटकर 69.25 डॉलर प्रति बैरल पर था.

फॉरेन एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलावर को कैपिटल मार्केट में विदेशी निवेशक नेट सेलर रहे. उन्होंने कुल 343.73 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी.

Published - August 18, 2021, 05:48 IST