दिसंबर तिमाही में FMCG बिक्री में गिरावट

अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में शहरी क्षेत्रों में एफएमसीजी की बिक्री में सालाना आधार पर 2.1 फीसद की गिरावट दर्ज की गई

  • Updated Date - January 26, 2024, 05:42 IST
दिसंबर तिमाही में FMCG बिक्री में गिरावट

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में FMCG की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. रिटेल इंटेलिजेंस फर्म बिज़ोम के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 को खत्म तिमाही में शहरी क्षेत्रों में एफएमसीजी की बिक्री में सालाना आधार पर 2.1 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2023 में दिसंबर महीने में बिक्री सालाना आधार पर 0.5 फीसद घट गई थी. आंकड़ों के मुताबिक एफएमसीजी की कुल बिक्री अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4.5 फीसद और 2023 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में कुल बिक्री 2.2 फीसद कम दर्ज की गई थी.

हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित जावा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरों में बाजार का विकास ज्यादा तेजी से बढ़ा है. उनका कहना है कि शहरी बाजार दो साल में 3 फीसद की दर से बढ़े हैं, जबकि ग्रामीण बाजार इसी अवधि में 1 फीसद की दर से बढ़ा है. एफएमसीजी कंपनियों की ओर से जारी किए गए तिमाही अपडेट में बताया है कि दिसंबर तिमाही में ग्रामीण मांग में गिरावट दर्ज की गई है.

आंकड़ों के मुताबिक 2023 में शहरी एफएमसीजी की बिक्री की ग्रोथ 0.4 फीसद पर स्थिर थी, जबकि ग्रामीण बिक्री में 2.3 फीसद और कुल एफएमसीजी बाजार में 2 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. बिज़ोम के आंकड़ों के अनुसार त्योहारी सीज़न के बाद शहरी क्षेत्रों में स्टॉक में बढ़ोतरी नहीं देखने को मिल रही है. 2023 में एफएमसीजी की बिक्री में दिसंबर तिमाही में ग्रामीण बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है.

बिजोम के विकास और इनसाइट्स प्रमुख, अक्षय डिसूजा ने बिक्री घटने और एफएमसीजी की धीमी वृद्धि के लिए कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया. डिसूजा ने कहा मानसून और ठंडी गर्मियों के मिश्रण वाले मौसम ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को प्रभावित किया है. खाद्य तेलों की कीमतों में साल-दर-साल तेज गिरावट के कारण 2022 की तुलना में 2023 में खाद्य महंगाई की चुनौतियां कम हो गई हैं.

Published - January 26, 2024, 05:42 IST