फोन खरीदें और पाएं कार-फ्लैट, कुछ ऐसे हैं  फेस्टिव सीजन के शानदार ऑफर्स 

Festive Season Offers: अहमदाबाद में खुदरा विक्रेताओं ने सैलून, जिम के साथ करार किया है और 25 लाख रुपये का लकी ड्रा प्राइज रखा है.

spend money prudently in this festive season, these tips will help you

image: Unsplash, त्योहारों के सीजन में फाइनेंशियल बजट बना पाना कई लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है.

image: Unsplash, त्योहारों के सीजन में फाइनेंशियल बजट बना पाना कई लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है.

Festive Season Offers: इस त्योहारी सीजन (Festive Season Offers) में आपको एक फोन खरीदने पर कार या फ्लैट मिल सकता है, लेकिन ये फोन आपको ऑफलाइन स्टोर से खरीदना होगा. ग्राहकों को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म से अपने पास बुलाने के लिए हैंडसेट रिटेलर्स नए फोन के साथ गिफ्ट वाउचर, जिम मेंबरशिप, मुफ्त कॉस्मेटिक लेजर ट्रीटमेंट और फ्री कार सर्विस जैसे ऑफर दे रहे हैं. लकी ड्रॉ में बड़ा गिफ्ट दिया जाएगा.

25 लाख रुपये का लकी ड्रा प्राइज

इकोनॉमिक टाइम्स ने मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन गुजरात के प्रेसिडेंट निकुंज पी पटेल के हवाले से कहा, ‘अहमदाबाद में खुदरा विक्रेताओं ने सैलून, जिम के साथ करार किया है और 25 लाख रुपये का लकी ड्रा प्राइज रखा है. यदि कोई ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी करता है, तो उसे 8-10 वाउचर दिए जाते हैं.

इनमें कार वॉशिंग सर्विस, लेजर ट्रीटमेंट या एक महीने की जिम सदस्यता मुक्त मिलती है.’ पटेल अपनी रिटेल चेन, फोनबुक के तहत 45 स्टोर के मालिक हैं और उन्हें उम्मीद है कि ये प्रोत्साहन काम करेंगे.

पटेल ने कहा, ‘ऐसे ग्राहक जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से नए फोन खरीदना चाहते थे, वो हमारी योजनाओं की घोषणा के बाद स्टोर से खरीदारी कर रहे हैं.’

स्मार्टफोन की बिक्री में सुधार

आईडीसी की हाल की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि अप्रैल-जून तिमाही के आखिर में स्मार्टफोन की बिक्री में सुधार आया है. इससे पहले कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बिक्री में गिरावट देखने को मिली थी. मुख्य रूप से ई-टेलर्स की बिक्री बढ़ी है.

बिक्री में ऑनलाइन चैनल की हिस्सेदारी 51% के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. यह साल-दर-साल के आधार पर 113% की वृद्धि है.

इसकी तुलना में, 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री का ऑनलाइन हिस्सा लगभग 37% था. ऑफलाइन की हिस्सेदारी 63% थी.

ई-कॉमर्स चैनलों को मात देने के लिए, कुछ हैंडसेट रिटेलर्स इस त्योहारी सीजन में कुछ ही घंटों में होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रहे हैं.

अप्रैल-जून तिमाही में गिरावट के बाद से मांग में सुधार हुआ है, लेकिन दिवाली से पहले के महीने यह निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे कि साल कैसा रहेगा.

रिटेलर्स ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि हर साल डिस्काउंट दिया जाता है, लेकिन इस बार के सीजन के लिए वे ज्यादा आक्रामक हैं. इस सीजन में सालाना सेल्स की लगभग एक तिहाई सेलिंग होती है.

AIMRA महाराष्ट्र के प्रेसिडेंट अजीत जगताप ने कहा कि खुदरा विक्रेता मुंबई में अपना प्लान तैयार कर रहे हैं. इसमें एक लकी ड्रा विजेता को 1 बीएचके फ्लैट या कार मिल सकती है.

Published - September 9, 2021, 05:07 IST