FASTag: एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली के काम में तेजी लाने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई फास्टैग (FASTag) व्यवस्था कामयाबी की ओर बढ़ती नजर आ रही है. जून 2021 में फास्टैग (FASTag) के जरिए टोल कलेक्शन बढ़कर 2,576 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो मई के मुकाबले 21% ज्यादा है. हालांकि, टोल संग्रह अप्रैल और मार्च के स्तर से कम 2,576 करोड़ रुपये ही रहा. अप्रैल में टोल संग्रह 2,776 करोड़ था और मार्च में यह 3082 करोड़ था.
FASTag से ट्रांजैक्शंस 15 करोड़ के पार
टोल कलेक्शन में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से लॉकडाउन की पाबंदियां हटाने के कारण देखने को मिली है. इससे पहले मई में मासिक आधार पर टोल कलेक्शन में लगभग 23% गिरावट आई थी. इंडियन फाउंडेशन ऑफ ट्रांसपोर्ट रिसर्च एंड ट्रेनिंग (IFTRT) के मुताबिक, जून में भारतीय अर्थव्यवस्था के खुलने के चलते ट्रकों के आवागमन बढ़ोतरी हुई है. जून में यह 75 फीसदी पर आ गया, इससे पहले मई में यह मई में 65 फीसदी था. फास्टैग (FASTag) से ट्रांजैक्शंस की संख्या भी जून में बढ़कर 15.786 करोड़ पर पहुंच गई, जो मई में लगभग 11 करोड़ थी.
कुल टोल कलेक्शन का 95% अब फास्टैग से
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा फरवरी में फास्टैग (FASTag) के माध्यम से ई-टोलिंग व्यवस्था लागू करने के बाद जून में कुल टोल कलेक्शन का 95% फास्टैग (FASTag) से प्राप्त हुआ.
इस बारे में निवेश सूचना और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA) के उपाध्यक्ष राजेश्वर बुर्ला ने कहा, “जैसे-जैसे कोविड केसों की संख्या घटेगी, राज्य प्रतिबंध हटाएंगे और इससे टोल संग्रह बढ़ेगा”. NHAI ने पिछले महीने कहा है कि वे अपना पहला इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट लॉन्च करने जा रहे हैं, लेकिन वे ट्रैफिक वॉल्यूम के सामान्य स्तर पर लौटने तक इंतजार करेंगे.
कैसे प्राप्त करें अपना फास्टैग
राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल का भुगतान करने के लिए फास्टैग (FASTag) अब अनिवार्य है. साथ ही इससे आप बड़े ट्रैफिक जाम से बचेंगे और अपना समय और ईंधन बचाएंगे. अपना फास्टैग (FASTag) बड़ी ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं. लगभग सभी बैंकों ने फास्टैग (FASTag) के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रखी है.
आपका खाता अगर HDFC बैंक में है, तो आपको बस फास्टैग (FASTag) पोर्टल में लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपना विवरण भर कर भुगतान करना होगा. बैंक आपका फास्टैग (FASTag) आपके घर पहुंचा देगा. इसी तरह अन्य बैंक भी फास्टैग (FASTag) जारी करने के लिए एक ऑनलाइन विकल्प प्रदान करते हैं. आप उनकी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आपको वहां फास्टैग (FASTag) विकल्प मिलेगा, बस वहां अपना विवरण भरकर भुगतान करें. फास्टैग (FASTag) आपके घर पहुंच जाएगा.
बैंकों के अलावा आप पेटीएम (Paytm), फोनपे और कई अन्य पेमेंट ऐप के जरिए भी फास्टैग (FASTag) खरीद सकते हैं और इसे ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं. साथ ही अपने निकटतम टोल नाके से भी फास्टैग (FASTag) प्राप्त कर सकते हैं.
अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट (RC) और मान्य पहचान पत्र दिखाकर आप इसे प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, आप बैंक जाकर फॉर्म भरकर भी फास्टैग (FASTag) ले सकते हैं. प्रक्रिया पूरी होते ही फास्टैग (FASTag) आपको हाथों-हाथ मिल जाएगा. फास्टैग (FASTag) हासिल करने की तरह ही इसे रिचार्ज करना भी बहुत ही आसान और सुविधाजनक है.