व्‍यावसायिक वितरण योजना से किसानों की होगी शानदार कमाई, मिलेंगे कई लाभ 

जूट किसानों (Jute Farmers)को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा जूट बीज के व्यवसायिक वितरण योजना का भी शुभारंभ किया गया है.

Govt hikes minimum support price for wheat by Rs 40 to Rs 2,015/quintal

Pic Courtesy: Pixabay - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCEA की बैठक में MSP बढाने का निर्णय लिया गया.

Pic Courtesy: Pixabay - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCEA की बैठक में MSP बढाने का निर्णय लिया गया.

केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रमाणित जूट बीज की बिक्री का सोमवार को शुभारंभ किया. उनके मुताबिक, इस योजना से देश के करीब 5 लाख जूट किसानों (Jute Farmers)को फायदा मिलेगा. साल 2014 और 2015 में जूट की एमएसपी 2400 रुपए थी जो 2020-21 में बढ़कर 4,225 रुपए हो गई है. जूट किसानों (Jute Farmers)को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा जूट बीज के व्यवसायिक वितरण योजना का भी शुभारंभ किया गया है.

स्मृति ईरानी के मुताबिक, कृषि मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय के बीच समन्वय और सशक्त किया गया है. कहा कि जब हम कृषि भवन पहुंचे थे तो कृषि विभाग ने बढ़-चढ़कर जूट के किसानों और वस्त्र मंत्रालय का समर्थन किया.

Published - July 4, 2021, 07:26 IST