बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) विनिर्माता सिंपल एनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उसके ई-स्कूटर Simple ONE को 30,000 से अधिक प्री-बुकिंग मिली हैं. कंपनी का दावा है कि सिंपल वन की यह बंपर प्री-बुकिंग ऐसे वक्त में हुई, जब उसने इसकी कोई मार्केटिंग भी नहीं की.
सिंपल एनर्जी ने ई-स्कूटर को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को पेश किया था. कंपनी के संस्थापक सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा, ‘हम ग्राहकों के आभारी हैं, क्योंकि उन्होंने उत्पाद में विश्वास किया और एक घरेलू कंपनी को अपना समर्थन दिया.’
ई-स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट पर 1,947 रुपये में बुक किया जा सकता है.
Only on https://t.co/lfhPYyFWpZ ✨ https://t.co/R5NomfwmdX
— Simple Energy (@SimpleEnergyEV) August 19, 2021