टॉप एजुटेक कंपनियां काफी तेजी से अपने कामकाज को बढ़ा रही हैं. ये कंपनियां ऑर्गेनिक रूट के साथ-साथ अधिग्रहण और हजारों कर्मचारियों की भर्ती के माध्यम से ऐसा कर रही है. बायजूस (Byju’s) अगले कुछ महीनों में 4,000 लोगों को हायर करना चाहता है. सिंपलीलर्न (Simplilearn) की भी 5,000 लोगों को अपने साथ जोड़ने की योजना है, जबकि अपग्रेड (upGrad) अगले कुछ सालों में 2,500 लोगों की भर्ती करना चाहता है. वेदांतु (Vedantu) का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में 1,000 लोगों को शामिल करना है. इन स्टार्टअप्स की ज्यादातर हायरिंग सेल्स, मार्केटिंग, कंटेंट, डिजाइन और टेक्निकल में होगी.
बायजूस (Byju’s)
एजुकेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों ने हाल के महीनों में बड़े निवेशकों से भारी धन जुटाया है. कुछ कंपनियों का प्लान आने वाले समय में शेयरों की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने का है. सबसे बड़ी एड-टेक फर्म, बायजूस (Byju’s) ने पब्लिक मार्केट में उतरने की टाइम फ्रेम अभी तक सेट नहीं की है. हालांकि, वह भारत से बाहर भी एक बड़ी कंपनी के रूप में खुद को स्थापित करना चाहती है. बायजूस का प्लान स्किल्ड टेक और प्रोडक्ट प्रोफेशनल्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और एनालिटिक्स डोमेन्स में हायर करने का है. बायजूस ने हाल में कई कंपनियों का अधिग्रहण किया है. इसका मकसद नए प्रोडेक्ट्स का विस्तार करना है.
अपग्रेड (upGrad)
अपग्रेड ने टेमासेक (Temasek), आईएफसी (IFC) और आईआईएफएल ( IIFL) से 185 मिलियन डॉलर का एक्सटर्नल फंड रेज किया है. इस फंड का उपयोग भारत और विदेश दोनों जगह कंपनी को एक्सपेंड करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा इस फंड का उपयोग मर्जर और अधिग्रहण के लिए भी किया जाएगा. कंपनी पहले ही कई अधिग्रहण कर चुकी है जबकि एक और डील के जल्द ही क्लोज होने की उम्मीद है. अपग्रेड का प्लान अगले 24-48 महीनों में आईपीओ लॉन्च करने का है. कर्मचारियों की संख्या की बात करे तो UpGrad के पास वर्तमान में 2,500 कर्मचारी है.
वेदांतु (Vedantu)
वेदांतु के पास फिलहाल 7,000 कर्मचारी है. कंपनी ने टाइगर ग्लोबल और एक्सेल पार्टनर्स जैसे इन्वेस्टर्स से लगभग 200 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. वेदांतु का प्लान अगले कुछ महीनों में 1,000 लोगों को हायर करना है. वेदांतु का उन कंपनियों पर भी फोकस है जो उनके स्टूडेंट एक्सपीरियंस और मार्केट प्रजेंस को बढ़ाने में मदद कर सके. ऐसी कंपनियों का अधिग्रहण कर वेदांतु अपनी क्वालिटी को और बेहतर करना चाहता है.
सिंपलीलर्न (Simplilearn)
इस सेक्टर की एक और कंपनी सिंपलीलर्न ने ब्लैक स्टोन से फ्रेश फंडिंग जुटाई है. सिंपलीलर्न का प्लान इस साल ब्राजील और मैक्सिको में कंपनियों का अधिग्रहण करने का है. इस पर वह कितना पैसा खर्च करेगी यह अभी तय नहीं किया गया है. कंपनियों का अधिग्रहण कर सिंपलीलर्न हायर एजुकेशन स्पेस में या नए बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है. पिछले एक साल में Simplilearn 50% की दर से बढ़ा है. अब कंपनी का प्लान साल-दर साल आधार पर 100% की ग्रोथ हासिल करने का है.