फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेलर्स आगामी फेस्टिवल सीजन (Festival Season) की सेल के लिए कमर कस चुके हैं. उन्हें स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप और घरेलू उपकरणों की बिक्री में 30-40% का बड़ा उछाल आने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन ऑनलाइन मार्केटप्लेस से जुड़े सेलर्स मैन्युफैक्चरर्स को फेस्टिव सीजन को लेकर बड़े ऑर्डर दे रहे हैं.
थॉमसन, कोडक और ब्लॉपुंट (Blaupunkt) ब्रांड के टीवी ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी एसपीपीएल के मुख्य कार्यकारी अवनीत सिंह मारवाह के मुताबिक ऑनलाइन प्लेटफार्मों के सेलर्स ने पिछले साल की तुलना में इस बार 35-40% अधिक ऑर्डर दिया है. विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐपल, सैमसंग, एलजी, गोदरेज के अप्लाइंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स व गैजेट सेग्मेेंट में श्याओमी, रियल मी, थॉमसन, कोडक व ब्लॉपुंट जैसे ब्रांडों को आगामी फेस्टिव सीजन में जोरदार बिक्री की उम्मीद है.
गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड व कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल नंदी का कहना है कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों को उम्मीद है कि दशहरे, दिवाली तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग जाने के चलते बाजार की धारणा और मांग में सुधार आएगा. अगर तीसरी लहर को आने से रोका जा सका या इसका प्रभाव बहुत सीमित रखा जा सका, तो त्योहारी सीजन के दौरान विभिन्न श्रेणियों के उत्पादों की बिक्री में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है.
ऑनलाइन सेलर्स को त्योहारी सीजन के दौरान आईपीएल और टी 20 विश्व कप जैसे बड़े आयोजनों से भी बिक्री को सहारा मिलने की उम्मीद है. खासकर, इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स कैटेगरी में, श्याओमी के प्रवक्ता का कहना है कि बाजार में तेजी आने की उम्मीद है और साल की दूसरी छमाही त्योहारी सीजन के कारण बिक्री के मामले में अच्छी रहेगी.
स्मार्टफोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स ने पिछले साल त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की थी, जिससे ई-कॉमर्स कारोबार को काफी हद तक मदद मिली थी. आमतौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर त्योहारी सीजन की बिक्री नवरात्रि के आसपास शुरू होती है और धनतेरस-दिवाली तक पड़ने वाले कई त्योहारों तक यह जारी रहती है.