एक महीने बाद 20 पैसे सस्ता हुआ डीजल, जानें अपने शहर का भाव

आज पेट्रोल की कीमत स्थिर रही जबकि डीजल के दाम 20 पैसे कम हुए. बीती 16 जुलाई से डीजल के रेट स्थिर थे, पेट्रोल की कीमत में 17 जुलाई को बदलाव हुआ था.

Demand Of Petrol-Diesel:

डोमेस्टिक टूरिज्म के पुनरुत्थान (resurgence) के कारण जेट ईंधन की मांग में एक साल पहले की तुलना में आश्चर्यजनक रूप से डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई. हालांकि यह अभी भी महामारी के पहले के स्तर तक नहीं पहुंची है. ये सेल एक साल पहले की तुलना में 29% से अधिक और अगस्त की इसी अवधि से 8.7% बढ़ी, लेकिन 2019 की तुलनात्मक अवधि से 41% कम थी.

डोमेस्टिक टूरिज्म के पुनरुत्थान (resurgence) के कारण जेट ईंधन की मांग में एक साल पहले की तुलना में आश्चर्यजनक रूप से डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई. हालांकि यह अभी भी महामारी के पहले के स्तर तक नहीं पहुंची है. ये सेल एक साल पहले की तुलना में 29% से अधिक और अगस्त की इसी अवधि से 8.7% बढ़ी, लेकिन 2019 की तुलनात्मक अवधि से 41% कम थी.

पिछले एक महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. हालांकि इस बीच डीजल के दाम कुछ पैसे जरूर कम हुए हैं. ऐसे में आज 18 अगस्त को 32वें दिन पेट्रोल की कीमत स्थिर रही जबकि डीजल की कीमत में 20 पैसे कम हुई हैं. डीजल की बात करें तो बीती 16 जुलाई से डीजल के दाम स्थिर थे वहीं, पेट्रोल की कीमत में 17 जुलाई को आखिरी बार बदलाव हुआ था. हालांकि भाव स्थिर होने के बावजूद भी ईंधन के भाव आसमान छू रहे हैं. कई राज्‍यों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये  पार कर चुका है.

डीजल में भाव में कमी के बाद इस दाम पर मिला ईंधन

डीजल में भाव में कमी के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 89.67 रुपये लीटर हो गई है.पंजाब समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये लीटर के पार जा चुके हैं. वहीं, डीजल भी कई शहरों में शतक लगा चुका है. दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर जा चुका है. बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, ओड़िशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब और लद्दाख समेत कई अन्य राज्यों में भी पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है. डीजल की बात करें तो राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों और ओड़िसा के के कुछ भागों में 100 रुपये लीटर के पार हो चुका है.

ऐसे जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

यदि आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो SMS के जरिए चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

ये रहे शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

शहर           पेट्रोल             डीजल
दिल्ली         101.84           89.67
मुंबई           107.83          97.24
चेन्नई          101.49           94.20
कोलकाता    102.08       92.82

Published - August 18, 2021, 08:08 IST