अब व्हाट्सएप के जरिए भी बुक कर सकेंगे कोविड-19 वैक्सीन की स्लॉट

Covid Vaccine: वर्तमान समय में कोविड महामारी ने जिस तरह लोगों को तनाव और परेशानी में डाला है उसे देखते हुए इसका महत्व अब और बढ़ गया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 28, 2021, 01:17 IST
अब व्हाट्सएप के जरिए भी बुक कर सकेंगे कोविड-19 वैक्सीन की स्लॉट

स्वास्थ्य सिर्फ बीमारी अथवा शारीरिक कमजोरी का न होना ही नहीं है अपितु एक पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक खुशहाली की मनोस्थिति है

स्वास्थ्य सिर्फ बीमारी अथवा शारीरिक कमजोरी का न होना ही नहीं है अपितु एक पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक खुशहाली की मनोस्थिति है

सरकार ने कहा-कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) के लिए स्लॉट सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्स-अप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. मोबाइल नंबर 9013151515 के जरिए छह अंकों का ओटीपी दर्ज कर अपनी पसंदीदा तिथि, स्थान, पिन कोड और वैक्सीन चुन सकेंगे. सरकार ने आज कहा कि कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) स्लॉट अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के जरिए बुक किए जा सकेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा है कि मोबाइल नंबर 9013151515 के जरिए स्लॉट बुक किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि छह अंकों का ओटीपी दर्ज करने के बाद, लोग पसंदीदा तिथि, स्थान, पिन कोड और वैक्सीन चुन सकते हैं.

केंद्र ने 59.86 लाख मुफ्त कोविड टीके उपलब्ध कराए

केंद्र ने अब तक राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 59 करोड़ 86 लाख मुफ्त कोविड टीके उपलब्‍ध कराएं हैं. जबकि 17 लाख 64 हजार से ज्‍यादा टीके उन्‍हें प्राप्‍त होना बाकी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि राज्‍यों और प्रदेशों को भेजे गए टीकों में चार करोड़ पांच लाख से ज्‍यादा डोज अब भी उनके पास उपलब्‍ध है. मंत्रालय ने कहा कि देशभर में टीकाकरण अभियान के दायरे को बढ़ाकर इसमें तेजी लाना है.

कोविड के दौर में फिट इंडिया अभियान का महत्व बढ़ा

फिटनेस केवल एक शब्द नहीं है बल्कि यह एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन का जरूरी स्तंभ होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, स्वास्थ्य सिर्फ बीमारी अथवा शारीरिक कमजोरी का न होना ही नहीं है अपितु एक पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक खुशहाली की मनोस्थिति है. स्वस्थ लोग रोजमर्रा की गतिविधियों से निपटने के लिए और किसी भी परिवेश के मुताबिक खुद को संतुलन बनाए रखते हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने फिट इंडिया मूवमेंट क शुरुवात की थी. वर्तमान समय में कोविड महामारी ने जिस तरह लोगों को तनाव और परेशानी में डाला है उसे देखते हुए इसका महत्व अब और बढ़ गया है.

कब हुआ था अभियान लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को एक फिट और स्वस्थ राष्ट्र बनाने के सपने के साथ 29 अगस्त, 2019 को फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया था. पिछले दो वर्षों में, फिट इंडिया मूवमेंट अपने विभिन्न फिटनेस अभियानों जैसे फिट इंडिया स्कूल वीक, फिट इंडिया फ्रीडम रन, फिट इंडिया साइक्लोथॉन, और कई अन्य के माध्यम से देश भर में लाखों लोगों से जुड़ा है.
इस समय फिट इंडिया मूवमेंट ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का भी आयोजन कर रहा है. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ भारत की आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के उद्देश्य से की गयी भारत सरकार की एक पहल है.

Published - August 28, 2021, 01:17 IST