Covid-19 Vaccination: भारत ने मंगलवार को रात 9.45 बजे तक देश में 12.6 मिलियन खुराकों के साथ एक दिवसीय टीकाकरण की एक नई उपलब्धि हासिल की. भारत ने 27 अगस्त को पहली बार 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. C0-WIN पोर्टल के आंकड़ों से पता चला है कि रात 9.45 बजे तक भारत ने 31 अगस्त को 1,25,77,983 वैक्सीन की खुराक दी थी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि पांच दिनों में वैक्सीन डोज की संख्या दो बार एक करोड़ के पार हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए भारतवासियों को बधाई भी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केंद्र के मुफ्त चैनल और सीधे राज्य खरीद के माध्यम (by direct state procurement) से राज्यों को अब तक 643.6 मिलियन से अधिक वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी हैं. लगभग 1.5 मिलियन खुराक फिलहाल पाइपलाइन में है.
स्वास्थ्य मंत्री ने इस इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में मदद के लिए योद्धाओं एवं लोगों की लगन की भी तारीफ की. मंडाविया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है.
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 50 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं. मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि भारत के कोविड-19 टीकाकरण ने आज 65,12,14,767 के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर लिया है.
एक सरकारी सूत्र के मुताबिक बीते एक सप्ताह में भारत में रोजाना टीके की औसतन 74.09 लाख खुराक लगायी गयीं. भारत रोजाना वैक्सीन की खुराक लगाये जाने के आंकड़े के लिहाज से काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
भारत 114 दिनों की छोटी अवधि में 14 करोड़ खुराक लगा चुका था जो विश्व रिकॉर्ड है. कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों से की गई थी.
फिर उसके बाद वैक्सीनेशन की मुहिम में कोरोना योद्धाओं को शामिल किया गया. फिर उसके बाद एक मई से को सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाने का फैसला किया.