CNG Price Hike: मुंबई में CNG और घरेलू पाइपलाइन गैस हुई महंगी

CNG Price Hike: मुंबई के लाखों ऑटो और टैक्सी चालकों पर खर्चे का बोझ बढ़ गया और  घरेलू पाइपलाइन गैस की कीमतें बढ़ने से बजट बिगड़ने वाला है.

Inflation hit the common man on one side, the prices of CNG, PNG and LPG increased

साल 2021 की बात करें तो अब तक पांचवी बार CNG और PNG की कीमतें बढ़ी हैं.

साल 2021 की बात करें तो अब तक पांचवी बार CNG और PNG की कीमतें बढ़ी हैं.

CNG Price Hike: मुंबई में 14 जुलाई से CNG और घरेलू पाइपलाइन गैस भी महंगी हो गई है. महानगर गैस लिमिटेड ने बुधवार से मुंबई में सीएनजी गैस की कीमतें बढ़ा दी हैं. सीएनजी की कीमत प्रतिकिलो 2 रुपए 58 पैसे बढ़ा दी गई है और घरेलू पाइपलाइन गैस की दरों में प्रति यूनिट 55 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. इससे आम लोगों की मुश्किलें और बढेंगी. अभी तक लोग पहले से ही पेट्रोल और डीजल के लगातार आसमान छू रहे दामों से परेशान चल रहे हैं.

महानगर गैस लिमिटेड ने कीमतों में बढ़ोत्तरी का कारण परिवहन और अन्य खर्चे में वृद्धि को बताया है. सीएनजी के इस बढ़े हुए रेट से मुंबई के लाखों ऑटो और टैक्सी चालकों पर खर्चे का बोझ बढ़ गया और  घरेलू पाइपलाइन गैस की कीमतें बढ़ने से गृहिणियों का बजट बिगड़ने वाला है.

जानिए अब क्‍या हुईं नई दरें

कीमतों में वृद्धि के बाद सीएनजी का भाव अब एक किलो के लिए 51.98 रुपये हो गया है. पाइप लाइन घरेलु गैस में स्लैब 1 के लिए 30.40 रुपये प्रति यूनिट और स्लैब 2 के लिए 36 रुपये प्रति यूनिट रेट होगा. यह जानकारी कंपनी की ओर से दी गई  है. इसी महीने के पहले दिन पेट्रोलियम कंपनी ने घरेलू गैस के 14.2 किलो ग्राम सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी. व्यावसायिक इस्तमाल में आने वाले 19 किलो के गैस सिलेंडर भी 84 रुपये महंगे हो गए हैं. फिलहाल मुंबई में घरेलू गैस के सिलेंडर की दर 834.50 रुपये है.

सीएनजी सस्ती

कीमतें बढ़ने के बावजूद कंपनी ने पेट्रोल, डीजल और घरेलू एलपीजी गैस की तुलना में सीएनजी सस्ती होने का दावा किया है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 107.20 रुपए है तो डीजल का भाव 97.29 रुपए है. पेट्रोल की तुलना में सीएनजी 67 प्रतिशत सस्ता है. इसी तरह डीजल की तुलना में यह 47 प्रतिशत सस्ता है. घरेलु गैस सिलेंडर की सीएनजी पाइप गैस अब भी 35 प्रतिशत सस्ती होेने का दावा किया गया है.

Published - July 14, 2021, 11:15 IST