अप्रैल-सितंबर में 44% बढ़ा सीमेंट उत्पादन, कोविड-पूर्व से अधिक स्तर पर पहुंचा

Cement Production: इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-सितंबर 2021 के दौरान सीमेंट उत्पादन में 2019 की इसी अवधि की तुलना में 2% की वृद्धि दर्ज हुई है

Cement production increased 44% to 14.2 crore ton during April-September

इक्रा ने सीमेंट उद्योग पर जारी रिपोर्ट में कहा कि दबी मांग, ग्रामीण आवास की मांग और बुनियादी ढांचे की गतिविधियों में तेजी से सीमेंट उत्पादन को बल मिलेगा.

इक्रा ने सीमेंट उद्योग पर जारी रिपोर्ट में कहा कि दबी मांग, ग्रामीण आवास की मांग और बुनियादी ढांचे की गतिविधियों में तेजी से सीमेंट उत्पादन को बल मिलेगा.

देश में सीमेंट उत्पादन (cement production) पिछले पांच महीनों के दौरान सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 14.2 करोड़ टन पर पहुंच गया. रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-सितंबर, 2021 के दौरान सीमेंट उत्पादन में कोविड-पूर्व की अप्रैल-सितंबर, 2019 अवधि की तुलना में दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है.

इक्रा ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान पूरे भारत में सीमेंट उत्पादन 12 फीसदी की बढ़त के साथ 33.2 करोड़ टन पहुंच जाएगा. अगले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 35.8 करोड़ टन पर पहुंच सकता है.

इक्रा ने सीमेंट उद्योग पर जारी रिपोर्ट में कहा कि दबी मांग, ग्रामीण आवास की मांग और बुनियादी ढांचे की गतिविधियों में तेजी से सीमेंट उत्पादन को बल मिलेगा. वहीं वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सीमेंट उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 35.8 करोड़ टन पर पहुंच सकता है.

एजेंसी ने रिपोर्ट में यह भी पाया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सालाना आधार पर सीमेंट की कीमतों में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Published - October 13, 2021, 07:08 IST