CBDT ने 63.23 लाख से ज्‍यादा टैक्‍सपेयर्स को जारी किया 92,961 करोड़ रुपये का रिफंड

CBDT: रिफंड राशि में 23,026 करोड़ रुपये 61,53,231 मामलों में वहीं, 69,934 करोड़ रुपये का कॉपोर्रेट टैक्स रिफंड 1,69,355 मामलों में किया गया है.

INCOME TAX RETURN, ACCOUNT DETAIL, RETURN PROCESS, CBDT, CPC

CBDT ने टैक्सपेयर्स को जारी किया रिफंड.

CBDT ने टैक्सपेयर्स को जारी किया रिफंड.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) 1 अप्रैल से 18 अक्टूबर के बीच देशभर में टैक्सपेयर्स को कुल 92,961 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड (Tax refund) जारी किया गया है. जिन टैक्सपेयर्स को यह रिफंड जारी किया गया है उनकी संख्या 63.23 लाख से भी ज्यादा है. वहीं CBDT की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो कुल रिफंड राशि में 23,026 करोड़ रुपये 61,53,231 मामलों में लौटाए गए हैं. वहीं, 69,934 करोड़ रुपये का कॉपोर्रेट टैक्स रिफंड 1,69,355 मामलों में किया गया है. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.

फाइनेंशियल ईयर के शुरुआती सात महीनों में लौटाई बड़ी रकम

बता दें कि इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने फाइनेंशियल ईयर के शुरुआती सात महीनों में एक बड़ी रकम टैक्सपेयर्स को लौटाई है. इसमें असेसमेंट ईयर 2021-22 का 32.49 लाख रिफंड भी शामिल हैं, जो कि 2498.18 करोड़ रुपये का है. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट या एनएसडीएल की वेबसाइट पर आप अपने टैक्स रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

इस तरह से चेक कर सकते हैं अपना रिफंड

जो भी व्यक्ति अपना टैक्स रिफंड चेक करना चाहता है तो उसे कहीं जाने की जरूरत नहीं है. यह काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाएगा. इसके लिए आपको सबसे पहले आपको टैक्स इंफॉर्मेशन नेटवर्क की वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जाना होगा. जहां आपको अपना यूजर ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा. जिसके बाद आपको अपनी स्‍क्रीन पर एक कैप्‍चा कोड डालना होगा. कोड सबमिट करते ही आपको स्टेटस ऑफ टैक्स रिटर्न पर क्लिक करना होगा. अब आपको अपना PAN कार्ड और एसेसमेंट ईयर डालना होगा. अगर आपका रिफंड प्रोसेस हो गया है तो आपको मैसेज आ जाएगा. जिसके बाद आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

वहीं इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से रिफंड चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्‍स की ऑफिशियल वेबसाइट पर यूजर ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा. यहां ई-फाइल ऑप्शन में जाकर इनकम टैक्स रिटर्न को चुनना होगा अब व्यू फाइल रिटर्न पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको लेटेस्ट ITR डिटेल्स को सिलेक्‍ट करना होगा. जिसके बाद आपको रिफंड की सारी डिटेल अपनी विंडो पर मिल जाएगी.

Published - October 21, 2021, 05:04 IST