केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये ग्रुप-सी की नॉन गजेटेड और नॉन मिनिस्ट्रियल पोस्ट है. इस पद के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों BSF की ऑनलाइन साइट से आवेदन कर सकते हैं. 9 अगस्त 2021 से ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
रिक्रूटमेंट कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगा, लेकिन बाद में स्थाई होने की संभावना है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन ऐप्लीकेशन की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2021 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन पत्र भरें.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तिथि- 09 अगस्त 2021
आवेदन की आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2021
वैकेंसी की डिटेल्स
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के तहत BSF 269 जवानों की अलग-अलग खेल/विषयों के पदों पर भर्ती करेगी. अधिक जानकारी के लिए कृपया विज्ञापन देखें.
सैलरी
लेवल 3; उदाहरण के लिए सैलरी 21,700 रुपए से 69,100 रुपए और अन्य भत्ते.
योग्यता के मापदंड
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- कम से कम हाईस्कूल या किसी भी बोर्ड से इसके समकक्ष
उम्र 1 अगस्त 2021 तक 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.
शारीरिक मापदंड
लंबाई: पुरुषों के लिए 170 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 157 सेंटीमीटर
सीने का माप (पुरुषों के लिए): 80 सेंटीमीटर्स (बिना फुलाए). न्यूनतम फुलाव 5 सेंटीमीटर
वजन- पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए. सरकारी आदेशों के अनुसार लागू फिजिकल स्टैंडर्ड में छूट
स्पोर्ट्स योग्यता
इन पदों के लिए कुछ स्टैंडर्ड तय किए गए हैं. आवेदनकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती नोटिफिकेशन में स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन की जांच करें. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें :
http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19110_44_2122b.pdf
भर्ती की प्रक्रिया
आवेदनकर्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मापदंड (PST) और विस्तृत मेडिकल जांच प्रक्रिया (DME) के आधार पर होगी.
ऐप्लीकेशन प्रोसेस
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार BSF की ऑफिशियल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in. के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन ऐप्लीकेशन की शुरुआत 9 अगस्त 2021, रात एक बजे से होगी. आवेदन की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2021, रात 11:59 मिनट तक मान्य होगी.