प्रधानमंत्री आज 13th BRICS SUMMIT की करेंगे अध्यक्षता, आतंकवाद समेत ये मुद़दे रहेंगे अहम

BRICS: इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय है- BRICS@15: निरन्तरता, मजबूती और सर्वसम्मति के लिए ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 9, 2021, 01:08 IST
PM's US visit:

image: PBNS, मोदी शुक्रवार को अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्यक्तिगत रूप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों देश अफगानिस्तान की स्थिति, बढ़ते कट्टरवाद और आतंकवाद, हिंद प्रशांत क्षेत्र, साइबर सुरक्षा, कोविड टीकाकरण पहल और अन्य बातों के अलावा जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों के बारे में विचार विमर्श करेंगे.

image: PBNS, मोदी शुक्रवार को अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्यक्तिगत रूप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों देश अफगानिस्तान की स्थिति, बढ़ते कट्टरवाद और आतंकवाद, हिंद प्रशांत क्षेत्र, साइबर सुरक्षा, कोविड टीकाकरण पहल और अन्य बातों के अलावा जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों के बारे में विचार विमर्श करेंगे.
BRICS: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. यह सम्मेलन वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष भारत ब्रिक्स संगठन की अध्यक्षता कर रहा है. ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय है- BRICS@15: निरन्तरता, मजबूती और सर्वसम्मति के लिए ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग.

अफगानिस्तान में हालात भारत के लिए चिंता

भारत ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए चार प्राथमिकता क्षेत्रों की पहचान की है. इनमें बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार, आतंकवाद का मुकाबला, सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने के लिए डिजिटल और तकनीकी साधनों का उपयोग और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देना शामिल हैं.

आकाशवाणी से साथ बातचीत में रक्षा मामलों के विशेषज्ञ और सोसाइटी फॉर पॉलिसी स्टडीज के निदेशक सी उदय भास्कर ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन अफगानिस्तान में चल रहे ताजा घटनाक्रम को देखते हुए महत्वपूर्ण है.

उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में हालात भारत के लिए चिंता का विषय है क्योंकि तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार पाकिस्तान समर्थक है.

Published - September 9, 2021, 12:22 IST