बहुत ही जल्द बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) विमान आसमान में उड़ान भरते नजर आएंगे. देश के एविएशन सेक्टर के रेग्युलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस विमान पर लगे बैन को हटा दिया है. DGCA की ओर से ढाई साल बाद इस बैन को हटाया गया है. दरअसल इथोपियाई एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) विमान 10 मार्च को अदिस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 157 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 4 लोग भारतीय थे. इसके बाद 13 मार्च, 2019 को सभी बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) विमानों की उड़ान पर बैन लगा दिया गया था. भारत ही नहीं बल्कि कई और देशों ने बोइंग विमान पर बैन लगा रखा है.
बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) विमान के कई देशों में बैन होने के बाद से विमान बनाने वाली कंपनी विमान में बदलाव कर रही है, जिससे उसे बैन करने वाले देशों में फिर से उड़ान भरने की इजाजत मिल जाए. DGCA की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक बोइंग 737 मैक्स विमान को उड़ान भरने के लिए अनुमति दे दी गई है.
अभी देश में स्पाइसजेट एक मात्र एयरलाइन है जिसके पास 12 बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) विमान है. DGCA के इस विमान पर बैन लगाने के बाद से स्पाइसजेट के इस विमान का परिचालन ढाई साल से बंद है. हालांकि बैन हटने के बाद बोइंग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, हमें उम्मीद है कि सितंबर के आखिर तक हमारे विमान आसमान में उड़ान भरते नजर आएंगे. दुनियाभर के कई देशों में इस विमान को बैन करने के बाद अब एक बार फिर से 175 देशों की ओर से इस विमान पर लगाए गए बैन को हटा दिया गया है. वहीं कुल 30 एयरलाइन दोबारा इसकी सेवा शुरू कर चुकी है.