सरकार के इस विशेष अभियान से रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगा फायदा

BHIM-UPI: इसका उद्देश्य UPI QR CODE पर रेहड़ी-पटरी वालों की डिजिटल ज्ञान और डिजिटल भुगतान से लेनदेन स्वीकार करने का काम शुरू करना है.

PM-SYM Scheme: Half of the people did not enroll in the pension scheme in October as compared to September

image: PBNS, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) 2019 में असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए शुरू की गई थी.

image: PBNS, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) 2019 में असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए शुरू की गई थी.

BHIM-UPI: केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों के डिजिटल ज्ञान के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य  UPI QR CODE पर रेहड़ी-पटरी वालों की डिजिटल ज्ञान प्राप्ति में तेजी लाना और उन्हें डिजिटल भुगतान के माध्यम से लेनदेन स्वीकार करने का काम शुरू करना है. Paytm, Phone Pe , BharatPe, Mswipe और एसवेयर सहित पांच प्रमुख एग्रीगेटर्स ने रेहड़ी-पटरी वाले विक्रेताओं को डिजिटल रूप से BHIM-UPI क्यूआर कोड के साथ जोड़ने के लिए 45 दिनों के विशेष अभियान में भाग लेने के लिए सहमति व्यक्त की है.

दोनों ने मिलकर की पहल

ये पहल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) और शहरी कार्य मंत्रालय (MOHUA) द्वारा संयुक्त रूप से पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के डिजिटल ज्ञान प्राप्ति के लिए विशेष अभियान के प्रमुख भाग का शुभारम्भ किया गया.

223 शहरों में अभियान की शुरुआत

यह अभियान देश भर के 223 शहरों को शामिल करेगा, जिसमें लगभग 8,68,184 रेहड़ी-पटरी वाले विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों के तहत शामिल होंगे.

डिजिटल पेमेंट एग्रीगेटर रेहड़ी-पटरी वालों को डिजिटल भुगतान के लाभों जैसे कि सुविधा, बढ़ी हुई परिचालन क्षमता, धन का निर्बाध हस्तांतरण, लागत बचत, पारदर्शिता और सुरक्षा के बारे में शिक्षित करेगा.

वे पेनी ड्रॉप ट्रांजेक्शन और डिजिटल रूप से भुगतान करने और भुगतान स्वीकार के लिए आवश्यक कोई भी अन्य सहायता प्रदान करके रेहड़ी-पटरी वालों की मदद करेंगे.

असंगठित क्षेत्र के वित्तीय समावेशन में मिलेगी मदद

योजना के तहत डिजिटल भुगतान लेनदेन और ऋण चुकाने के डेटा सहित डिजिटल फुटप्रिंट से रेहड़ी-पटरी वालों की क्रेडिट प्रोफाइलिंग में मदद मिलेगी.

इससे रेहड़ी-पटरी वालों को औपचारिक ऋण व्यवस्था में शामिल किया जा सकेगा और असंगठित क्षेत्र के वित्तीय समावेशन में मदद मिलेगी. इससे स्ट्रीट वेंडर्स को औपचारिक क्रेडिट इकोसिस्टम में शामिल किया जा सकेगा.

BHIM UPI, Rupay से लेन देन में रिकॉर्ड वृद्धि

हाल के वर्षों में, डिजिटल भुगतान के उपयोग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. BHIM UPI, Rupay आदि संपर्क रहित डिजिटल भुगतान मोड की कोविड-19 की रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है.

कोविड -19 महामारी ने डिजिटल भुगतान को अपनाने के लिए नागरिकों में व्यवहारिक परिवर्तनों को प्रेरित किया है. अप्रैल 2020 में भीम यूपीआई लेनदेन में 99.95 करोड़ रुपये से अगस्त -2021 में 355.55 करोड़ तक की जबरदस्त वृद्धि में परिलक्षित हुआ है.

कोरोना वायरस संकट के दौरान, डिजिटल भुगतान, विशेष रूप से भीम यूपीआई ने वाणिज्य और व्यवसाय को सहायता देकर अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Published - September 10, 2021, 03:39 IST