अक्टूबर महीने के पहले दिन जेट फ्यूल या ATF की कीमत में 5.8 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में तेल के भाव में तेजी के कारण जेट फ्यूल के रेट में बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में ATF के रेट में 3972 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है. अब नई कीमत 72,582.16 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है.
अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क के अनुरूप जेट फ्यूल प्राइस की कीमत में प्रत्येक 15 दिनों में संशोधन किया जाता है. मुंबई में जेट फ्यूल की कीमत बढ़कर 70,880.33 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है. अलग-अलग टैक्स रेट होने के कारण हर राज्य के लिए इसका रेट अलग होता है. बता दें कि इस समय जेट फ्यूल का रेट तीन वर्षों के उच्चतम स्तर पर है. कोरोना से राहत के बीच एयर ट्रैफिक में तेजी आई है, जिसके कारण पेट्रोलियम की डिमांड पूरी दुनिया में बढ़ी है. डिमांड बढ़ने के कारण रेट भी बढ़ा है.
ATF के महंगा होने से सीधा असर हवाई यात्रा के टिकटों पर देखने को मिलेगा. एयरलाइन की टोटल कॉस्ट में ATF की हिस्सेदारी 35 से 50 प्रतिशत के बीच होती है. ऐसे समय में जब घरेलू एयरलाइन कंपनियां परिचालन खर्च को कम रखने की कोशिश कर रही हैं, ATF की कीमत में वृद्धि से उनकी वित्तीय सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
जेट फ्यूल महंगा होने से एयरलाइन कंपनियां हवाई टिकटों की कीमत में भी बढ़ोतरी कर सकती हैं. इससे पहले सरकार भी एयर टिकटों की निचली और ऊपरी सीमा हटा चुकी है. ऐसे में अब एयरलाइन कंपनियां अपने बढ़े हुए खर्च का बोझ ग्राहकों की जेब पर डाल सकती हैं.
कई राज्यों में डीजल 100 रुपये के पार
देश में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ इन उत्पादों के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 101.89 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. मुंबई में यह आंकड़ा 107.95 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है. इसी तरह डीजल अब दिल्ली में 90 रुपये के स्तर पर है.
नैचुरल गैस की कीमत में 62% उछाल
ठीक एक दिन पहले सरकार ने नैचुरल गैस या domestic gas की कीमत में 62 फीसदी की भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया था. अक्टूबर-मार्च छमाही (अक्टूबर 2021 से मार्च 2022) के लिए नैचुरल गैस की कीमत बढ़कर अब 2.90 डॉलर MMBTU (मिट्रिक मिलियन ब्रिटिशन थर्मल यूनिट) हो गई है.