कर्ज में डूबा अमेरिका, 34 लाख करोड़ डॉलर हुआ सार्वजनिक ऋण

अमेरिका के वित्‍त विभाग द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका का सार्वजनिक ऋण बढ़कर 34 लाख करोड़ डॉलर के स्‍तर को पार कर गया है

कर्ज में डूबा अमेरिका, 34 लाख करोड़ डॉलर हुआ सार्वजनिक ऋण

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था अमेरिका की वित्‍तीय सेहत अच्‍छी नहीं है. अमेरिका का सार्वजनिक ऋण रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया है. अमेरिका के वित्‍त विभाग द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका का सार्वजनिक ऋण बढ़कर 34 लाख करोड़ डॉलर के स्‍तर को पार कर गया है. यह कर्ज का ऐतिहासिक स्‍तर है. कर्ज के बोझ से आने वाले वर्षों में अमेरिका की सरकार को देश के बही-खाते को सुधारने के लिए राजनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर कई चुनौतियों से जूझना पड़ेगा.

2023 के दौरान अमेरिका की सरकार ने 4 लाख करोड़ डॉलर का नया कर्ज लिया है. पिछले साल जनवरी तक अमेरिका के ऊपर 31.4 लाख करोड़ डॉलर का कुल कर्ज था. राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने पिछले साल 3 जून को कांग्रेस द्वारा मंजूर राष्‍ट्रीय कर्ज सीमा को बढ़ाने वाले बिल पर हस्‍ताक्षर किए थे. इस बढ़ी हुई कर्ज सीमा तक 2 जनवरी, 2025 तक पहुंचने का लक्ष्‍य रखा गया था. लेकिन ये सीमा समय से बहुत पहले ही हासिल हो गई. इससे लगता है कि सरकार को अपने खर्च पूरे करने के लिए ज्‍यादा कर्ज लेना पड़ रहा है. जो इस बात का संकेत है कि अमेरिका की अर्थव्‍यवस्‍था में सबकुछ ठीक नहीं है और जल्‍द ही यहां मंदी गहरा सकती है.

अगले तीन दशक में अमेरिका का सार्वजनिक कर्ज दोगुना होने की उम्‍मीद है. 2022 के अंत तक सार्वजनिक कर्ज में वृद्धि की दर जीडीपी की 97 फीसद थी, लेकिन 2053 तक यह दर 181 फीसद होने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है.

34 लाख करोड़ डॉलर के कर्ज पर ब्‍याज भुगतान लगभग तीन गुना बढ़ेगा. वित्‍त वर्ष 2022 में 475 अरब डॉलर का ब्‍याज भुगतान किया गया था. वित्‍त वर्ष 2032 तक ब्‍याज भुगतान का यह आंकड़ा 1.4 लाख करोड़ डॉलर होने का अनुमान है. 2053 तक ब्‍याज भुगतान बढ़कर 5.4 लाख करोड़ डॉलर होने की उम्‍मीद है.

रिपब्लिकन सांसदों और व्हाइट हाउस ने पिछले साल जून में देश की कर्ज सीमा को अस्थायी रूप से हटाने पर सहमति व्यक्त की थी, जिससे डिफॉल्ट का जोखिम टल गया था, यह समझौता जनवरी, 2025 तक चलेगा. मगर इससे अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज कहीं अधिक तेजी से बढ़ गया है. कांग्रेस के बजट कार्यालय ने जनवरी, 2020 में वित्त वर्ष 2028-29 में ग्रॉस सार्वजनिक कर्ज 34 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचने का अनुमान लगाया था, लेकिन 2020 में शुरू हुई कोविड महामारी की वजह से कर्ज इस स्तर पर अनुमान से कई साल पहले पहुंच गया.

राष्ट्रीय कर्ज का फिलहाल अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर कोई बोझ नहीं दिख रहा है, क्योंकि निवेशक अमेरिका की सरकार को कर्ज देने के लिए अभी भी तैयार हैं. यह कर्ज सरकार को टैक्‍स बढ़ाए बिना अपने कार्यक्रमों पर खर्च जारी रखने की अनुमति देता है. हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दशकों में इस बढ़ते कर्ज की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे कई बड़े कार्यक्रम जोखिम में पड़ सकते हैं.

Published - January 3, 2024, 01:33 IST