AIIMS रायपुर में 168 फैकल्टी पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन सहित पूरी जानकारी

इच्छुक उम्मीदवार वैकेंसी डिटेल, एकेडमिक क्वालिफिकेशन, ऐज लिमिट और दूसरी डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 9, 2021, 08:53 IST
This department of Uttar Pradesh has released vacancy for B.Com pass, apply soon

उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए

उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए

AIIMS Raipur Recruitment: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने विभिन्न फैकल्टी पदों पर भर्ती (requirement) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती अभियान प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की 168 वैकेंसी को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 04 अक्टूबर, 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार वैकेंसी डिटेल, एकेडमिक क्वालिफिकेशन, ऐज लिमिट और दूसरी डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें

अधिसूचना संख्या: Admin/Rec./Regular/ Faculty /2021/AIIMS.RPR/365

अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख: 17 अगस्त, 2021

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तारीख: 20 अगस्त, 2021

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख: 4 अक्टूबर, 2021

वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान कुल 168 वैकेंसी को भरेगा. पोस्ट-वाइज वैकेंसी डिटेल पर एक नजर.

1. प्रोफेसर: 37 पद

2. एडिशनल प्रोफेसर: 31 पद

3. एसोसिएट प्रोफेसर: 52 पद

4. असिस्टेंट प्रोफेसर: 43 पद

योग्यता

1. प्रोफेसर: संबंधित विषय में MD या MS डिग्री और/या मास्टर ऑफ चिरुर्गिया (M.Ch.) की डिग्री और 14 साल का अनुभव.

2. एडिशनल प्रोफेसर: संबंधित विषय में MD या MS और/या (M.Ch.) की डिग्री और 10 साल का अनुभव.

3. एसोसिएट प्रोफेसर: संबंधित विषय में MD या MS डिग्री और/या मास्टर ऑफ चिरुर्गिया (M.Ch.) की डिग्री और छह साल का अनुभव.

4. असिस्टेंट प्रोफेसर: संबंधित विषय में MD या MS डिग्री और/या (M.Ch.) की डिग्री और छह साल का अनुभव.

आयु सीमा

1. प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर: ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख के अनुसार उम्र 58 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

2. एसोसिएट प्रोफेसर/असिस्टेंट प्रोफेसर: ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख के अनुसार उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लागू है. हालांकि, अनारक्षित रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले SC/ ST/ OBC/ PWBD उम्मीदवारों के लिए कोई आयु छूट उपलब्ध नहीं होगी.

सैलरी

1.प्रोफेसर: लेवल-14- A (1,68,900 रुपये से 2,20,400 रुपये प्रति माह) 7वें CPC के अनुसार सामान्य भत्तों के अलावा NPA यदि लागू हो तो.
2. एडिशनल प्रोफेसर: लेवल-13- A2+ (1,48,200 रुपये से 2,11,400 रुपये प्रति माह) 7वें CPC के अनुसार सामान्य भत्तों के अलावा NPA यदि लागू हो तो.
3. एसोसिएट प्रोफेसर: लेवल-13-A1+ (1,38,300 रुपये से 2,09,200 रुपये) 7वें CPC के अनुसार सामान्य भत्तों के अलावा NPA यदि लागू हो तो.
4. असिस्टेंट प्रोफेसर: लेवल-12, (1,01,500 रुपये से 1,67,400 रुपये) 7वें CPC के अनुसार सामान्य भत्तों के अलावा NPA यदि लागू हो तो.

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन AIIMS रायपुर की वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in के जरिए 4 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं और उसका
एक प्रिंट आउट ले सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख से 15 दिनों के भीतर सभी सेल्फ-अटेस्टेड डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी के साथ आवेदन पत्र का
साइन किया हुआ प्रिंट आउट स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट या कूरियर द्वारा नीचे दिए गए पते पर भेजा जाना चाहिए.

पता

रिक्रूटमेंट सेल, दूसरी मंजिल, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, गेट नंबर-5, AIIMS रायपुर, जी.ई. रोड, टाटीबंध, रायपुर (C.G.), पिन 492099

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
https://www.aiimsraipur.edu.in/upload/vacancies/611b7f3068657___Final%20approved%20Advt.pdf

Published - September 9, 2021, 08:53 IST