स्टार्टअप और लेट-स्टेज मैच्योर कंपनियां जितनी तेज गति से बढ़ रही हैं, उतनी ही तेजी से एक्विहायर (acquihire), यानी स्टाफ के स्किल और एक्सपर्टाइज के लिए किसी कंपनी का अधिग्रहण करने का ट्रेंड भी बढ़ रहा है. कोरोना के कारण ऑनलाइन खपत बढ़ने से कई स्टार्टअप्स में अच्छी ग्रोथ हुई है. इसी के चलते बीते एक साल में एडटेक, फिनटेक, मेडटेक और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों की एक दर्जन से अधिक स्टार्टअप्स अधिग्रहण की होड़ में शामिल हुई हैं.
बायजूस, इंफोएज, इंफ्रा.मार्केट, द्वारा KGFS, बिटक्लास, डाटावीव, हेल्थीफाईमी, इंस्टामोजो, लेंसकार्ट और सेवियो हेल्थटेक उन कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने हाई क्वालिटी टैलेंट तक पहुंच हासिल करने के लिए अधिग्रहण किया है. इससे उन्हें बिजनेस एक्सपैंशन में मदद मिलेगी.
पिछले महीने नौकरी डॉट कॉम की मूल कंपनी और जोमैटो और पॉलिसीबाजार में इन्वेस्टर Info Edge ने DoSelect का अधिग्रहण किया. DoSelect हायरिंग और स्किलिंग के लिए डेटा-ड्रिवन असेसमेंट प्लेटफॉर्म है.
भारत के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाली NBFC Dvara KGFS ने Transact Now डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया है. एडटेक स्टार्टअप BitClass ने डिजिटल प्लेटफॉर्म Chase का अधिग्रहण किया है. डिजिटल ई-कॉमर्स एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म DataWeave ने Sparrosense को एक्वायर किया है. Sparrosense AI वीडियो एनालिटिक्स SaaS प्लेटफॉर्म है.
इसी तरह हेल्थ फिटनेस ऐप HealthifyMe ने Under45 का अधिग्रहण किया है. Under45 मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर वैक्सीनेशन स्लॉट का अलर्ट देती है.
इस साल की शुरुआत में, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज को पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले Instamojo ने बेंगलुरु स्थित वर्चुअल थिएटर और वर्नाक्यूलर कंटेंट प्लेटफॉर्म Showman का अधिग्रहण किया. आईवियर स्टार्टअप Lenskart ने हैदराबाद स्थित डिलीवरी स्टार्टअप Daily Joy का अधिग्रहण किया. Saveo Healthtech, जो फार्मेसियों पर केंद्रित बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म संचालित करता है, ने गुड़गांव स्थित रिटेल स्टार्टअप Shutterstores का अधिग्रहण किया.
Byju’s के चीफ पीपल ऑफिसर प्रवीण प्रकाश ने कहा, ‘Acquihiring से सही टैलेंट पूल लाने में मदद मिलती है. इससे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और सेवाएं तैयार की जाती हैं. हमारे सभी acquihires ने स्ट्रॉन्ग टेक और प्रोडक्ट टीमों के निर्माण में मूल योगदान दिया है.’
एडटेक की यह कंपनी अभी अधिग्रहण की होड़ में हैं, जिसने पिछले कुछ वर्षों में लगभग दर्जन कंपनियों को खरीदा है, जिसमें ग्रेट लर्निंग, टॉपर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज, व्हाइट हैट जूनियर और हैशलर्न, स्कॉलर और लैबइनएप जैसी छोटी कंपनियां शामिल हैं.
acquihiring rises, Indian startups, Byju’s, Infoedge, Infra.Market, Dvara KGFS, BitClass, DataWeave, HealthifyMe, Instamojo, Lenskart, Saveo Healthtech